Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: 'बिजली' मांग रही भीड़ पर गोलियां बरसाती पुलिस का वीडियो आया सामने, घटना में 2 लोगों की हो चुकी है मौत

बिहार: 'बिजली' मांग रही भीड़ पर गोलियां बरसाती पुलिस का वीडियो आया सामने, घटना में 2 लोगों की हो चुकी है मौत

बिहार के कटिहार जिले बिजली की आपूर्ति को लेकर विरोध कर रही लोगों पर पु्लिस ने फायरिंग कर दी। इसमें तीन लोगों को गोली लगी है और एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि दूसरे ने इलाज के दौरान कटिहार मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Swayam Prakash Updated on: July 27, 2023 14:28 IST
Katihar firing- India TV Hindi
Image Source : VIDEO GRAB बिहार के कटिहार में बिजली के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर फायरिंग

बिहार के कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल में अनियमित बिजली व्यवस्था को लेकर तय कार्यक्रम के तहत आज बड़ी संख्या में ग्रामीण और अन्य प्रतिनिधी बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन तभी प्रदर्शन कर रहे लोग अचानक आक्रोशित हो गए। आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहले पुलिस ने हवाई फायरिंग की और फिर लाठीचार्ज की। लेकिन फिर भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की इस फायरिंग के दौरान प्रदर्शन कर रहे कुछ लोग घायल हो गए जिसमें 3 लोगों को गोली लगने की सूचना है। जिला प्रशासन और स्थानीय प्रशासन की मानें तो अब तक एक शख्स की मौत हुई है, घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव है।

बिजली विभाग के कर्मचारी का ही भाई मारा गया

पुलिस फायरिंग के दौरान अपने भाई मोनू, जो बिजली विभाग में ही डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है, उसे लाने सोनू साह जा ही रहा था कि वह भीड़ का हिस्सा बन गया और पुलिस की गोली का शिकार हो गया। गोली सोनू के माथे पर लगी जिसका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में हो रहा था कि इलाज के दौरान ही सोनू की मौत मेडिकल कॉलेज में हो गई, जिसे पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल लाया गया है। अब परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं तीसरा घायल मीनहाज को इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाया गया है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे बिजली ऑफिस से बाहर निकलकर पुलिस ने फायरिंग की है। इसी फायरिंग से 3 लोगों को गोली लगी है। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली कार्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। बंसल गांव निवासी खुर्शीद आलम की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, वहीं कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मारे गए की पहचान सोनू साह के तौर पर हुई है।

फायरिंग को लेकर अधिकारी सही जवाब देने में असमर्थ
मामले की स्थिति को भांपते ही जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस मामले में बारसोई अनुमंडल पदाधिकारी राजेश्वरी पांडे तो सीधे ये कह रही हैं कि यहां तो गोली चली ही नहीं है। वहीं  मामले की गंभीरता को देखते हुए कटिहार जिला पदाधिकारी रवि प्रकाश घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से बात की साथ ही उचित जांच कर कार्रवाई करने की भी बात कही है। इस मामले में कटिहार पुलिस आरक्षी अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस के द्वारा फायरिंग की गई है। हालात ही ऐसा बन गए थे कि बिजली विभाग के कर्मियों को ही बंधक बना लिया गया था, जिसकी वजह से पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। उन्होंने कार्रवाई करने की बात तो कही है लेकिन पुलिस को फायरिंग करने का आदेश किसने दिया इस पर कुछ भी कहने से बचते रहे।

पुलिस कह रही- आत्मरक्षा में चलाई गोली 
वहीं घायल सोनू शाह की मां ने बताया कि अपने भाई को लाने के चक्कर में ही सोनू भीड़ का हिस्सा बन गया था और पुलिस की गोली का शिकार बन गया। कटिहार पुलिस द्वारा की गई बर्बरता कटिहार जिले के प्रशासन पर सवाल खड़े कर रही है। वहीं पुलिस इस बात को कहती नजर आ रही है कि गोली आत्मरक्षा में चलाई गई। बहरहाल मामला बिजली की समस्या को लेकर था जिसे सुलझाने के तरीके और भी अपनाए जा सकते थे। बिजली की समस्या में 2 लोगों की जान जा चुकी है।

(रिपोर्ट- निरंजन सिंह)

ये भी पढ़ें-

बागेश्वर बाबा के बाद अब आ गए बानेश्वर बालाजी सरकार, धीरेन्द्र शास्त्री की ही तरह बनाते हैं पर्चा; VIDEO

एक्स गर्लफ्रेंड को लड़कों के साथ स्कूटी पर देख युवक ने रोका, गुस्साई लड़की ने चाकू मारकर बीटेक के छात्र की कर दी हत्या
 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement