Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. महिला के पल्लू में फंस गया पुलिस अधिकारी का हथियार, लालू यादव के काफिले में थे तैनात- देखें VIDEO

महिला के पल्लू में फंस गया पुलिस अधिकारी का हथियार, लालू यादव के काफिले में थे तैनात- देखें VIDEO

लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। आज पटना से महुआ की ओर जाते हुए लालू यादव का काफिला हाजीपुर पहुंचा। इस दौरान उनकी सुरक्षा में लगे एक पुलिस अधिकारी के साथ गजब हो गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Dec 12, 2024 16:26 IST, Updated : Dec 12, 2024 16:33 IST
महिला के पल्लू में फंसा हथियार- India TV Hindi
महिला के पल्लू में फंसा हथियार

बिहार विधानसभा का चुनाव अगले साल होने वाला है। उससे पहले एक बार फिर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव राजनीति में सक्रिय हो गए हैं। लालू यादव इन दिनों क्षेत्रीय दौरा कर रहे हैं। इस बीच, आज पटना से महुआ की ओर जाते हुए लालू यादव का काफिला हाजीपुर पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। समर्थकों ने गाड़ी के ऊपर फूलों की बारिश की और उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान की एक घटना कैमरे में कैद हो गई।

परेशान हो गए पुलिस अधिकारी

दरअसल, लालू यादव की सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी का हथियार महिला के पल्लू में फंस गया, जो कुछ देर के लिए चर्चा का विषय बना। लालू यादव के स्वागत में महिला और पुरुष सड़कों पर खड़े थे। काफिला आगे बढ़ता रहा, लेकिन इस बीच एक पुलिस अधिकारी परेशान हो गए, जब उनका हथियार महिला के पल्लू में फंसा। यह दृश्य खासा हैरान करने वाला था, क्योंकि पुलिस अधिकारी को अपनी राइफल को छुड़ाने के लिए काफिले के बीच में ही संघर्ष करते देखा गया।

लालू यादव की सुरक्षा में थे तैनात 

काफिले के बीच पुलिस अधिकारी महिला के पल्लू से हथियार को छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। यह स्थिति कुछ समय तक बनी रही और जैसे ही काफिला आगे बढ़ा, पुलिस अधिकारी ने आखिरकार अपना हथियार महिला के पल्लू से छुड़ा लिया और फिर सुरक्षा में वापस जुट गए। पुलिस अधिकारियों का यह काफिला लालू यादव की सुरक्षा में तैनात था, जहां उनकी जिम्मेदारी यह थी कि सड़कों पर हो रहे स्वागत समारोह को सुरक्षित बनाएं और लोगों को रास्ते में न रुकने दें। (रिपोर्ट- राजा बाबू)

यहां देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 

बड़ी खबर: 'एक देश, एक चुनाव' प्रस्ताव को कैबिनेट की मंजूरी, जल्द संसद में पेश हो सकता है बिल

दिल्ली की महिलाओं के लिए अरविंद केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, हर महीने खाते में आएंगे इतने हजार रुपये

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement