पटना: जिले में शनिवार की सुबह एक ASI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। ASI की पहचान अजीत सिंह के रूप में हुई है, जिन्होंने खुद की सर्विस पिस्टल से सिर में गोली मारकर खुदकुशी कर ली है। अजीत सिंह आरा के रहने वाले थे। ASI अजीत सिंह का शव पटना के गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित ट्रैफिक संचालन कार्यालय एकता भवन के बैरक में मिला है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत और FSL की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना के बारे में जानकारी देते हुए पटना सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि सुबह चार-पांच बजे के बीच में हमें सूचना मिली थी कि ASI अजीत कुमार, जो भोजपुर के रहने वाले हैं, यहां पर पुलिस लाइन में तैनात थे। इन्होंने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। FSL की टीम ने घटना की जांच की है। उनकी सर्विस पिस्टल और खोखा भी मौके से बरामद कर ली गई है। उनके परिवार को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। परिजन भी यहां घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
परिजनों से भी की जाएगी पूछताछ
उन्होंने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच में ये आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। इसके अलावा अगर परिवार वालों की ओर से कोई सूचना दी जा रही है तो उसपर भी जांच की जाएगी। वहीं परिजनों की ओर से छुट्टी को लेकर दबाव के आरोपों पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है। अगर परिवार वालों को ऐसा कुछ लगता है तो उसकी भी हम जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि अजीत सिंह के परिजन सुबह से ही हमारे साथ में हैं। सभी लोग शव के साथ पोस्टमार्टम के लिए जा रहे हैं। बाद में उन लोगों से भी विस्तार से बात की जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना के समय बैकर में अन्य सिपाही भी मौजूद थे, कुछ लोग ड्यूटी पर भी थे। जो उनके अलग-बगल के लोग थे, उन्होंने बयान दिया है। उनके बयान को भी दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें-
योगी बनकर भीख मांग रहे थे मुस्लिम शख्स, पकड़े गए तो हाथ जोड़कर मांगी माफी; सफाई में कही ये बात
15 रुपये के लिए काट दी महिला की नाक, कुरकुरे और चिप्स को लेकर हुआ विवाद; जानें पूरा मामला