Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चिराग पासवान ने PM मोदी को कहा- आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे

चिराग पासवान ने PM मोदी को कहा- आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर बेहद इमोशनल चिट्ठी के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: September 12, 2021 10:50 IST
चिराग पासवान ने PM मोदी...- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO चिराग पासवान ने PM मोदी को कहा- आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की पहली बरसी पर बेहद इमोशनल चिट्ठी के जरिए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है। राम विलास पासवान के बेटे और लोजपा सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। साथ ही प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है। आप का स्नेह व आशीर्वाद हमेशा बना रहे।

पीएम ने रामविलास पासवान को महान सपूत, बिहार का गौरव व सामाजिक न्याय का मसीहा कहा। पीएम मोदी ने लिखा, 'देश के महान सपूत, बिहार के गौरव और सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।'

चिराग पासवान ने पीएम मोदी के संदेश के साथ ट्वीट में लिखा, 'पिता जी के बरखी के दिन आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश प्राप्त हुआ है। सर आपने पिता जी के पूरे जीवन के सारांश को अपने शब्दों में पिरो कर उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों का सम्मान किया है और उनके प्रति अपने स्नेह को प्रदर्शित किया है। यह पत्र मेरे और मेरे परिवार को इस दुःख की घड़ी में शक्ति प्रदान करता है। आप का स्नेह और आशीर्वाद हमेशा बना रहे।'

बता दें कि चिराग पासवान ने पटना में अपने पिता रामविलास पासवान की बरसी का आज कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित शीर्ष नेताओं को स्मृति कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। लोजपा सूत्रों ने कहा कि पासवान ने आज होने वाले कार्यक्रम के लिये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भी आमंत्रित किया है। हाल ही में उन्होंने राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव से भी मुलाकात की थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement