Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. PM मोदी ने दी नीतीश कुमार को बधाई, केंद्र सरकार से हर संभव मदद का दिया आश्वासन

PM मोदी ने दी नीतीश कुमार को बधाई, केंद्र सरकार से हर संभव मदद का दिया आश्वासन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी और केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 16, 2020 22:39 IST
PM मोदी ने दी नीतीश कुमार को बधाई, केंद्र सरकार से हर संभव मदद का दिया आश्वासन
Image Source : PTI PM मोदी ने दी नीतीश कुमार को बधाई, केंद्र सरकार से हर संभव मदद का दिया आश्वासन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को नीतीश कुमार के बिहार के मुख्यमंत्री के रूप शपथ लेने के बाद उन्हें बधाई दी और केंद्र की तरफ से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पीएम मोदी ने आश्वासन देते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का परिवार राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेगा। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के लिए नीतीश कुमार जी को बहुत बधाई। बिहार सरकार में मंत्री के रूप में शपथ लेने वालों को भी बधाई। राजग परिवार बिहार के विकास के लिए मिलकर काम करेगा। बिहार के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से मैं आपको हरसंभव मदद का आश्वासन देता हूं।’’ 

बिहार की राजनीति में नया इतिहास रचते हुए नीतीश कुमार ने सोमवार को दो दशक में सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कई बड़े नेता मौजूद रहे।

समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा जैसे राजग के शीर्ष नेता शामिल हुए। समारोह में नीतीश कुमार के साथ भाजपा विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ ली। यह दोनों नई सरकार के डिप्टी सीएम हैं।

इन समेत बिहार में कुल 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। बता दें कि हाल में बिहार में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जद (यू) को 43 जबकि भाजपा को जद (यू) से 31 सीट अधिक (74 सीट) हासिल हुईं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement