Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, साली का सिम यूज कर बनाया था प्लान

लॉरेंस बिश्नोई के नाम से पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार, साली का सिम यूज कर बनाया था प्लान

बिहार पुलिस ने निर्दलीय लोकसभा सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शनिवार को दिल्ली से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Updated on: November 02, 2024 20:36 IST
पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पप्पू यादव को धमकी देने वाला गिरफ्तार

पूर्णिया: पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने वाले को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि महेश पांडेय नाम के एक शक्श को गिरफ्तार किया है। दिल्ली से पकड़े गए आरोपी ने अपना जुल्म काबूल कर लिया है और वह दिल्ली का ही रहने वाला है। आरोपी एम्स और रक्षा मंत्रालय की कैंटीन में भी काम कर चुका है।

किसी भी गैंग से नहीं जुड़ा है आरोपी

पूर्णिया एसपी ने बताया कि महेश पांडेय का किसी गिरोह से कुछ लेना देना नहीं है। वह पहले भी कुछ बड़े नेताओं के यहां काम कर चुका है। महेश ने यूएई में रहने वाले अपनी साली की सिम से सांसद को धमकी देने की साजिश रची। एसपी ने बताया कि इस मामले में जल्द ही और भी खुलासे होंगे। उन्होंने कहा कि महेश पांडेय की गिरफ्तारी दिल्ली से की गई है।

मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त 

पुलिस ने कहा कि पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। पुलिस ने वह मोबाइल फोन और सिम कार्ड भी जब्त कर लिया, जिसका इस्तेमाल  सांसद को जान से मारने की धमकी देने के लिए किया था।

पप्पू यादव को हाल में ही मिली थी धमकी

28 अक्टूबर को सांसद पप्पू यादव ने दावा किया कि था गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से उन्हें फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद पप्पू यादव ने एक्स पर कहा था कि अगर कानून अनुमति देता तो वह बिश्नोई के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे के भीतर खत्म कर देंगे। इसके बाद उन्हें फोन पर धमकियां मिलने लगी। इस संबंध में उन्होंने केस भी दर्ज कराया था। 

बाद में उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने की मांग की। इसमें दावा किया गया कि उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी भरा फोन आया था। अपनी 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा को 'जेड' श्रेणी में अपग्रेड करने की मांग के अलावा सांसद ने बिहार भर में अपने सभी समारोहों में पुलिस एस्कॉर्ट की भी मांग की थी।

 

 

रिपोर्ट- जेपी मिश्रा, पूर्णिया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement