Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. महिला बैंक मैनेजर से ठेकेदार ने की बदतमीजी, फोन छीनकर पटका, बोला- 'ज्यादा तेज बनेगी रे'

महिला बैंक मैनेजर से ठेकेदार ने की बदतमीजी, फोन छीनकर पटका, बोला- 'ज्यादा तेज बनेगी रे'

पटना में एक ठेकेदार का महिला बैंक मैनेजर से बद्तमीजी करने का मामला सामने आया है। दरअसल बैंक मैनेजर पर ठेकेदार सिबिल स्कोर ठीक करने का दबाव बना रहा था। लेकिन जब बैंक मैनेजर नहीं मानी तो गुस्से में उसने बैंक मैनेजर को धमकी दी और उसका फोन तोड़ दिया।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Avinash Rai Published : Dec 07, 2024 17:58 IST, Updated : Dec 07, 2024 19:01 IST
Patna thekedar misbehaved with a woman bank manager snatched her phone and threw it away- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV महिला बैंक मैनेजर से ठेकेदार ने की बदतमीजी

पटना के एक बैंक में महिला बैंक मैनेजर से बद्तमीजी करने का मामला प्रकाश में आया है। दरअसल यहां एक ठेकेदार ने बैंक में घुसकर महिला बैंक मैनेजर के साथ बदतमीजी की। इतना ही नहीं महिला बैंक मैनेजर द्वारा घटना का वीडियो बनाने पर ठेकेदार ने पहले तो बैंक मैनेजर से बदतमीजी की इसके बाद उनका मोबाइल छीनकर उसे पटक कर तोड़ डाला। बता दें कि पूरी वारदात का वीडियो अब सामने आ चुका है। पीड़िता ने इस मामले की शिकायत पगांधी मैदान थाने में की है, जिसके बाद आरोपी ठेकेदार को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

बैंक मैनेजर से ठेकेदार ने की बदतमीजी

बता दें कि घटना 6 दिसंबर की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में महिला मैनेजर संगीता के साथ ठेकेदार राकेश कुमार बदतमीजी करता हुआ और गालियां देते हुए दिखाई पड़ रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार को बैंक से लोन लेना था लेकिन सिविल स्कोर खराब होने की वजह से लोन नहीं मिल रहा था। इसी बात से ठेकेदार गुस्सा हो गया और बैंक के मैनेजर पर सिविल स्कोर ठीक करने का दबाव बनाने लगा। बैंक मैनेजर संगीता ने कहा था कि उनका सिविल स्कोर ठीक नहीं है, इसलिए उन्हें लोन नहीं मिल पाएगा। सिविल स्कोर ठीक करना या खराब करना बैंक के हाथ में नहीं है। 

सिबिल स्कोर ठीक करने का बना रहा था दबाव

बस इतना सुनना ही था कि ठेकेदार काफी गुस्सा हो गया। ठेकेदार सोफे पर बैठी महिला बैंक मैनेजर के पास पहुंचा और उसे ऊंगली दिखाते हुए कहने लगा, 'ज्यादा तेज बनेगी रे, मेरा सिविल ठीक कर, ना ठीक हुआ तो देखना, चैम्बर में घुसकर क्या करेंगे हम, तुम रिकॉर्डिंग करोगी हमको बेइज्जत करोगी, तुमको मेरे जैसे आदमी से पाला नहीं पड़ा है, कही जाकर पूछ लेना मेरे बारे में, कोई बैंक में लोन लेता है तो मेरे नाम पर लेता है। मेरे घर में कौन-कौन अफसर नहीं है, नीचे से ऊपर तक पता कर लो जाकर।" अपने साथ हो रही बदतमीजी का जब बैंक मैनेजर संगीता वीडियो बनाने लगीं तब ठेकेदार राकेश कुमार ने सबके सामने संगीता का फोन छीन लिया और जमीन पर पटक कर तोड़ दिया। आरोपी ठेकेदार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है। पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी की जांच भी कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement