Sunday, September 08, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Patna Sahib Result 2024: पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद जीते, दिलचस्प रहा मुकाबला

Patna Sahib Result 2024: पटना साहिब में रविशंकर प्रसाद जीते, दिलचस्प रहा मुकाबला

बिहार की पटना साहिब लोकसभा सीट पर एनडीए की ओर से भाजपा प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद और इंडिया की तरफ से कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अविजित आमने-सामने थे और जीत रविशंकर प्रसाद को मिली।

Written By: Amar Deep
Updated on: June 04, 2024 23:29 IST
पटना साहिब लोकसभा सीट रिजल्ट।- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पटना साहिब लोकसभा सीट रिजल्ट।

पटना साहिब: बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं, इनमें से ही एक पटना साहिब लोकसभा सीट भी है। पटना साहिब लोकसभा सीट पर इस बार एक तरफ जहां बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद चुनाव लड़ रहे हैं तो वहीं इंडी गठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी अंशुल अविजित यहां पर ताल ठोंक रहे हैं दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबले में जीत रविशंकर प्रसाद की हुई। इनके अलावा बसपा सहित कई अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी यहां से चुनाव लड़ रहे थे। 

लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम

लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो यहां से बीजेपी के प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने जीत हासिल की थी। रविशंकर प्रसाद को 607506 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा दूसरे स्थान पर रहे। शत्रुघ्न सिन्हा को 322849 वोट मिले थे। रविशंकर प्रसाद ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 284657 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी। 

लोकसभा चुनाव 2014 का परिणाम

वहीं लोकसभा चुनाव 2014 की बात करें तो उस समय भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने इस सीट पर जीत हासिल की थी। शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस के प्रत्याशी कुणाल सिंह को हराया था। लोकसभा चुनाव 2014 में शत्रुघ्न सिन्हा को 485905 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कुणाल सिंह को 220100 वोट ही मिल सके थे। इस तरह से शत्रुघ्न सिन्हा ने कुणाल सिंह को 265805 वोटों के अंतर से हराया था।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement