Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना के रुपेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझी! 4 बार पहले भी हत्या का प्रयास कर चुका था आरोपी

पटना के रुपेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझी! 4 बार पहले भी हत्या का प्रयास कर चुका था आरोपी

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है और बताया कि आरोपी घटना के बाद कुछ दिनों के लिये रांची भाग गया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी पटना में हुई है।

Reported by: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Published on: February 03, 2021 15:08 IST
Patna Police ने रुपेश...- India TV Hindi
Image Source : PATNA POLICE Patna Police ने रुपेश हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने का दावा किया है

पटना। हाईप्रोफाइल रुपेश मर्डर केस में बिहार पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने का दावा करते हुए कहा है कि रूपेश सिंह के मर्डर की वजह रोडरेज थी। पुलिस के मुताबिक नवंबर महीने में लोजपा कार्यालय के पास यू टर्न के पास रोड रेज की घटना रूपेश के साथ हुई थी और साथ में रुपेश और आरोपी लड़के के बीच में बहस भी हुई थी। पुलिस के मुताबिक बहस के बाद आरोपी लड़का वहां से चला गया था लेकिन उसने रुपेश की गाड़ी का नंबर याद कर लिया था और  बाद में उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर रुपेश की हत्या की साचिश रची। 

पुलिस के मुताबिक मर्डर की पूरी स्क्रिप्ट पटना के कन्हई नगर इलाके में रची गई, कातिल ने पहले रुपेश की रेकी की, उनके घर का  पता निकाला, फिर एक्सीडेंट के चार दिन बाद अपने दोस्तों के साथ रुपेश का मर्डर कर दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने वारदात के दिन से पहले भी 4 बार रुपेश की हत्या का प्रयास किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक का नाम ऋतुराज है और उसके 3 और साथियों को पकड़ा जाना अभी बाकी है। 

पुलिस के मुताबिक हत्या के आरोपी युवक का पटना जिले में कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन दूसरे जिलों में छानबीन की जा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी हथियार रखने का शौकीन रहा है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और बाइक बरामद कर ली है और बताया कि आरोपी घटना के बाद कुछ दिनों के लिये रांची भाग गया था। हालांकि उसकी गिरफ्तारी पटना में हुई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement