Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना
  4. गुजरात जाएंगे नीतीश कुमार! ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण में शामिल होने का निमंत्रण

गुजरात जाएंगे नीतीश कुमार! ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के लोकार्पण में शामिल होने का निमंत्रण

सौरभ भाई पटेल ने सोमवार को नीतीश से मुलाकात की और सरदार पटेल जयंती के अवसर पर ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें दिया

Written by: India TV News Desk
Published : October 22, 2018 18:25 IST
Nitish Kumar receives invitation for Statue on Unity
Nitish Kumar receives invitation for Statue on Unity 

पटना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से गुजरात के ऊर्जा मंत्री सौरभ भाई पटेल के नेतृत्व में राज्य सरकार के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुलाकात की और आगामी 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण उन्हें दिया। 

मुख्यमंत्री आवास पर इस मुलाकात में सौरभ पटेल ने गुजरात सरकार की ओर से नीतीश को आगामी 31 अक्तूबर को सरदार पटेल जयंती के अवसर पर सरदार सरोवर बांध के निकट ‘‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’’ के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल से वार्ता के क्रम में कहा कि बिहार के लोगों की सरदार पटेल के प्रति असीम श्रद्धा है तथा उनकी जयंती के अवसर पर कम से कम 15 दिनों तक लगातार राज्य के विभिन्न हिस्सों में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है। 

उन्होंने बताया कि गत 12 अक्टूबर को पुलिस भवन का लोकार्पण किया गया जिसका नाम सरदार पटेल भवन रखा गया है जो सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रति हमारा सम्मान है। मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को बिहार में शराबबंदी को लागू किए जाने से हुए लोगों को फायदे और ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश में किए गए कार्यों की चर्चा की। 

गुजरात के प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिह्न भेंटकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने भी प्रतिनिधिमण्डल को मुख्यमंत्री आवास स्थित बोधिवृक्ष का दर्शन कराया तथा अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में सासंद पूनम बेन मदाम, विधायक अरविंद भाई पटेल, बल्लभ भाई काकडिया, पीयूष भाई देसाई एवं किशोर भाई चौहान सहित गुजरात सरकार के कई उच्च अधिकारी शामिल थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Patna News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement