Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. सियासी उथल-पुथल के बीच पटना में बेखौफ अपराधी, पूर्व मुखिया और कारोबारी को मारी गोली- VIDEO

सियासी उथल-पुथल के बीच पटना में बेखौफ अपराधी, पूर्व मुखिया और कारोबारी को मारी गोली- VIDEO

पटना के नौबतपुर में थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने चौक बाजार में दो लोगों को गोली मार दी। गोलीबारी की सूचना से पूरे बाजार में भगदड़ मच गई।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Updated on: February 12, 2024 9:55 IST
गोली मारते अपराधी सीसीटीवी में कैद- India TV Hindi
गोली मारते अपराधी सीसीटीवी में कैद

बिहार की राजधानी पटना में सोमवार को नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। दूसरी तरफ पटना के नौबतपुर में थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने सरेआम चौक बाजार में रविवार को दो लोगों को गोली मार दी। गोलीबारी की सूचना से पूरे बाजार में भगदड़ मच गई। लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बीच, मौके का फायदा उठाकर अपराधी वहां से फरार हो गए। 

घायलों को पटना एम्स में भर्ती कराया गया

घटना की सूचना मिलते ही पटना के नौबतपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए पटना एम्स में भर्ती कराया। घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि नौबतपुर बाजार के पूर्व मुखिया और होम्योपैथिक डॉक्टर बृजभान प्रसाद (75 वर्ष) बाजार में अपनी दुकान पर मरीजों को देख रहे थे, तभी बाइक से आए दो अपराधियों ने उन पर गोली चला दी। भागने के क्रम में अपराधियों ने पास के एक कारोबारी नवरत्न कुमार (40 वर्ष) पर भी गोली चला दी।

 

हथियार लहराते हुए फरार हुए अपराधी

आस-पास के लोगों ने बताया कि गोली बृजभान के कंधे से लगते हुए सीने में टकरा गई। वहीं, नवरत्न कुमार के हाथ में गोली लगी है। गोलीबारी की घटना के बाद अपराधी वहां से हथियार लहराते हुए फरार हो गए। आस-पास के लोगों ने बताया कि घटनास्थल से थाना की दूरी महज 200 मीटर के आस-पास है। गोलीबारी की सूचना से पूरे बाजार में भगदड़ का माहौल हो गया। लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।

घटना के कारणों का पता लगा रही पुलिस

गोलीबारी की घटना के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकान का शटर गिराना शुरू कर दिया। मौके का फायदा उठाकर अपराधी वहां से फरार हो गए। पटना के फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सिहाग ने बताया कि घटना के कारणों का फिलहाल कुछ भी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। (पटना से बिटू कुमार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement