Wednesday, April 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना के जामा मस्जिद के मौलाना के बिगड़े बोल, बोले- 'चप्पे-चप्पे पर है मुसलमान, खून बहाने की जरूरत पड़ी तो वहां आएंगे'

पटना के जामा मस्जिद के मौलाना के बिगड़े बोल, बोले- 'चप्पे-चप्पे पर है मुसलमान, खून बहाने की जरूरत पड़ी तो वहां आएंगे'

पटना के जामा मस्जिद में आज नमाज के बाद मस्जिद के मौलाना ने विवादित बयान दिया है। उन्होंने वक्फ बिल पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमान सिर्फ अल्लाह से डरते हैं। किसी और से हम नहीं डरते हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Avinash Rai Published : Mar 28, 2025 14:29 IST, Updated : Mar 28, 2025 14:29 IST
Patna Jama Masjid Maulana spoke harshly said Muslims are present in every nook and corner if there i
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

पटना के जामा मस्जिद में आज नमाज के बाद मस्जिद के मौलाना तकरीर करते हुए कहा कि आज हमारे खिलाफ साजिश हो रही है, ताकि मुसलमान को तकलीफ दिया जाए और परेशान किया जाए। हमें डराने वाले सुन लें काम खोलकर, हम सिर्फ अल्लाह से डरते हैं, किसी और से हम नहीं डरते हैं। बाकी तमाम ताकतों को जूती की नोक पर उड़ा देते हैं। खून बहाने की जरूरत पड़ेगी तो वहां आएंगे, लेकिन नबी के खिलाफ कोई फैसला कर दें, कुरान के खिलाफ कोई फैसला कर दें और हम पर ठोक दें। अल्लाह की कसम सूरज पूरब से नहीं पश्चिम से निकलेगा। अल्लाह के फरमान के खिलाफ कोई फैसला कोई फैसला नहीं थोप सकता। हम उनकी रुहानी औलाद हैं। 

मौलाना ने कहा- चप्पे-चप्पे पर है मुसलमान

मौलाना ने कहा, 'मुसलमान जिंदा है और दुनिया के चप्पे-चप्पे, हिंदुस्तान की गली-गली में है। वक्फ बिल लाकर जमीन छीनोगे? किस जमीन की बात कर रहे हो, कैसे छीन लोगे, इतनी आसानी से कैसे चोरी कर लोगे, बेवकूफ बनाना बंद करो। हमें तुम्हारी इतनी हमदर्दी नहीं चाहिए। हमदर्दी की कोई जरूरत नहीं है। तुमने आजतक हमारे साथ हमदर्दी क्या किया है। ये बात जमाना जानता है। यब आसमान भी देख रहा है कि तुम कितने जालिम हो। मामूली बात पर मुसलमानों को परेशान करते हो।'

मौलाना बोले- वक्फ बिल थोपने की कोशिश ना करें

मौलाना ने कहा, 'कहते हैं सड़क पर नमाज नहीं पढ़ो। तुम सारे त्यौहार रोड पर मना सकते हो लेकिन जब हम ज्यादा भीड़ की शक्ल में आ जाएं तो मना करते होकि मस्जिद की नहीं घर की छत पर भी नमाज नहीं पढ़ सकते। यह दोहरा नजरिया क्यों। वक्फ बिल के अंदर बार-बार बताने की कोई जरूरत नहीं है। हम कई बार बता चुके हैं कि इसके अंदर खराबी है। सरकार जमीन को किस तरह से कब्जे में लेना चाहती है, वह सब झलक रहा है। वक्फ को लेकर गर्दनीबाग में प्रदर्शन हुआ, वहां काफी लोग जुटे। कई दलों के लोग जंतर-मंतर दिल्ली में पहुंचे। मुसलमान ऐलान कर चुके हैं, हम इस वक्फ बिल को नहीं मानेंगे। इसे जबरदस्ती थोपने की कोशिश ना करें।' 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement