Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना: चेहरे पर रूमाल और हाथ में पिस्टल लेकर देर रात ज्वेलरी शॉप में घुसे 4 लुटेरे, पार किया लाखों का माल-VIDEO

पटना: चेहरे पर रूमाल और हाथ में पिस्टल लेकर देर रात ज्वेलरी शॉप में घुसे 4 लुटेरे, पार किया लाखों का माल-VIDEO

पुलिस अभी तक इस मामले में एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। देर रात इलाके में छानबीन की गई। ज्वेलरी शॉप में हुई लूट के सीसीटीवी फुटेज को FSL टीम के पास जांच के लिए भेजा गया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Nov 10, 2024 22:36 IST, Updated : Nov 10, 2024 22:40 IST
ज्वेलरी शॉप में लूट
Image Source : INDIA TV ज्वेलरी शॉप में लूट

बिहार की राजधानी पटना में देर रात लाखों की लूट हुई है। पटना के कंकड़बाग इलाके में तनिष्क ज्वेलरी शॉप में शनिवार की देर रात हुई लूट का CCTV वीडियो सामने आया है। 1 मिनट 40 सेकंड के CCTV वीडियो में लूट की पूरी घटना कैद हुई है। 

गन दिखाकर की गई लूट

वीडियो में 4 अपराधी हथियार लेकर दुकान के अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। दुकान में अपराधियों को आता देख दो महिला स्टॉफ अंदर की तरफ भागती दिख रही हैं। वीडियो में दिख रहा कि सबसे पहले लुटेरों ने दुकान के कर्मचारियों को पिस्टल दिखाकर अपने कब्जे में लिया। लुटेरों के हाथ में पिस्टल देख कर कर्मचारी डर के मारे भागने लगे।

50 हजार कैश और 3 लाख के जेवरात लूटे

इसके बाद लुटेरे काउंटर से 50 हजार रुपये कैश और करीब 3 लाख के जेवरात दुकान से लेकर बाहर निकल गए। इस बीच मैनेजर आकाश कुमार पीछा करने के लिए अंदर से बाहर भी निकले। वह अपराधियों को रोक नहीं सके। ज्वैलरी शॉप से लाखों का माल लूटने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए।

एक अपराधी का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में दिखा

घटना के बाद पुलिस की करीब आधा दर्जन टीम रातभर अपराधियों की खोजबीन करती रही। पुलिस की टीम ने कई लोगों से पूछताछ भी की। पुलिस को जो सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसमें 4 अपराधियों में से एक का चेहरा सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। वारदात के बाद सभी अपराधी बाइपास रोड की तरफ भागे थे।

FSL टीम को भेजा गया CCTV फुटेज

पटना सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने बताया कि CCTV फुटेज को जांच के लिए FSL टीम के पास भेजा गया है। ताकि बाइक का नंबर पता चल सके। अंधेरा होने के चलते गाड़ी का नंबर प्लेट साफ नहीं दिख रहा है। मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement