Tuesday, January 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. प्रशांत किशोर को कोर्ट लेकर गई पुलिस, 43 समर्थकों को हिरासत में लिया गया; DM ने दी चेतावनी

प्रशांत किशोर को कोर्ट लेकर गई पुलिस, 43 समर्थकों को हिरासत में लिया गया; DM ने दी चेतावनी

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उन्हें लेकर कोर्ट गई है। इसके अलावा उनके 43 समर्थकों को भी हिरासत में लिया गया है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Amar Deep Published : Jan 06, 2025 12:02 IST, Updated : Jan 06, 2025 12:06 IST
प्रशांत किशोर को कोर्ट लेकर गई पुलिस।
Image Source : JANSURAAJONLINE (X) प्रशांत किशोर को कोर्ट लेकर गई पुलिस।

पटना: बीपीएससी परीक्षा को लेकर पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे प्रशांक किशोर को पुलिस ने सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पटना के ही फतुहा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उनकी मेडिकल जांच कराई गई। मेडिकल जांच होने के बाद पुलिस की टीम प्रशांत किशोर को लेकर निकल गई है। प्रशांत किशोर को पुलिस कोर्ट लेकर जा रही है। यहां पर उनकी पेशी होनी है। वहीं घटना के बाद पटना के जिलाधिकारी गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया और कहा कि दोबारा अगर प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

15 वाहन जब्त

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और एसएसपी गांधी मैदान पहुंचे। उन्होंने प्रशांत किशोर के प्रदर्शन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पटना हाई कोर्ट के आदेश अनुसार यहां पर धरना प्रदर्शन करना मना था। इसकी जानकारी प्रशांत किशोर को कई बार दी गई थी। आज सुबह-सुबह प्रशांत किशोर की गिरफ्तारी की गई है। 43 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 15 गाड़ियों को पकड़ा गया है। 43 लोगों में से 30 लोगों की पहचान हुई है। इसमें पांच लोग पटना से हैं और चार लोग राज्य से बाहर के भी हैं। बाकी विभिन्न जिलों से हैं।

दोबारा प्रदर्शन किया तो कार्रवाई होगी

उन्होंने कहा कि छात्र की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, मगर कुछ लोगों ने कहा है कि हम छात्र हैं जांच चल रही है। तीन गाड़ियां गांधी मैदान से सीज की गई हैं, जबकि 12 गाड़ियां जो प्रशासन का पीछा कर रही थीं उनको सूचित किया गया है। लोगों से पटना जिलाधिकारी ने अपील की कि धरना स्थल पर ही धरना करें, यहां पर नहीं। दोबारा अगर यहां पर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में यह मामला चल गया है, जिनको समस्या है वहीं पर अपनी बात रखें।

यह भी पढ़ें-

पटना में खुदाई से निकला 500 साल पुराना शिव मंदिर, जमीन धंसने से हुआ खुलासा; लोगों ने शुरू की पूजा

BPSC Protest: प्रशांत किशोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खाली कराया गांधी मैदान

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement