Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. पटना
  4. पटना मेट्रो के लिए जापान की जाइका से मिलेगा 5400 करोड़ रुपये का ऋण

पटना मेट्रो के लिए जापान की जाइका से मिलेगा 5400 करोड़ रुपये का ऋण

जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (जाइका) ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए 5400 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी है।

Reported by: IANS
Published on: December 03, 2019 13:33 IST
पटना मेट्रो के लिए जापान की जाइका से मिलेगा 5400 करोड़ रुपये का ऋण- India TV Hindi
पटना मेट्रो के लिए जापान की जाइका से मिलेगा 5400 करोड़ रुपये का ऋण

पटना: जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन (जाइका) ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के लिए 5400 करोड़ रुपये का ऋण उपलब्ध कराएगा। यह जानकारी बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने दी है। मोदी ने कहा कि केन्द्रीय शहरी और आवास मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने पटना मेट्रो परियोजना के लिए जापान की जाइका से सस्ती दर पर 5,400 करोड़ रुपये का ऋण शीघ्र उपलब्ध कराने का उन्हें आश्वासन दिया है।

Related Stories

मोदी ने कहा कि सोमवार को पुरी के दिल्ली स्थित कार्यालय में मिल कर आग्रह किया कि जापान सरकार के साथ इस माह होने वाली बैठक में प्राथमिकता के आधार पर परियोजनाओं का चयन कर पटना मेट्रो के लिए जाइका ऋण दिलाने की पहल की जाए।

मोदी के अनुसार, पुरी ने कहा, "पटना मेट्रो से उनका भावनात्मक लगाव है। भारत सरकार इस परियोजना के लिए हर तरह से मदद करेगी।"

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों 13,365 करोड़ रुपये लागत से बनने वाली पटना मेट्रो परियोजना का शिलान्यास किया था। इसके लिए जापान की जाइका से 5,400 करोड़ रुपये का सस्ता कर्ज लिया जाना है। इस योजना में भारत सरकार दो हजार करोड़ रुपये और बिहार सरकार अपनी हिस्सेदारी का 5,390 करोड़ रुपये खर्च करेगी। दो चरणों में पूर्वी-पश्चिमी और उत्तरी-दक्षिणी कॉरिडोर का निर्माण होना है।

मोदी ने बताया कि भारत सरकार ने अबतक 50 करोड़ रुपये तथा बिहार सरकार ने 100 करोड़ रुपये उपलब्ध करा दिए हैं। पटना मेट्रो परियोजना के लिए मिट्टी की जांच का कार्य प्रारंभ हो गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Patna News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement