
पटना में एक निजी अस्पताल की निदेशक की हत्या के सिलसिले में उसके पति समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। निदेशक सुरभि राज की 22 मार्च को अस्पताल के अंदर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अस्पताल का मालिक उसका पति राकेश रोशन है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अवकाश कुमार ने बताया कि हत्या के मकसद का पता लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि इसमें प्रेम प्रसंग का भी कुछ मामला है। इसके अलावा, कुछ वित्तीय मुद्दे भी शामिल हैं। जांच जारी है।’’ राज अगमकुआं इलाके में स्थित एक अस्पताल की निदेशक थीं। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए लोगों में अस्पताल की एक महिला कर्मचारी भी शामिल है।
रेलवे स्टेशन पर हत्या
बता दें कि मगंलवार के ही दिन बिहार के भोजपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना देखने को मिला। आरा रेलवे स्टेशन मंगलवार रात 8 बजे गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। स्टेशन पर एक युवक ने युवती और उसके पिता पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या कर दी। इसके बाद युवक ने खुद को गोली मारकर भी आत्महत्या कर ली। एक साथ तीन लोगों की मौत की घटना के बाद आरा रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 की सीढ़ियों पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों मृतकों के शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की टीम अब इस मामले की छानबीन में जुट गई है। हालांकि, हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि पहले से युवक और युवती के बीच कुछ ना कुछ संबंध रहा है। इसको लेकर युवक ने इस घटना को अंजाम दिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल जांच की बात कही है। नवादा के एसएचओ विपिन बिहारी ने कहा कि मृतक के परिजनों ने इस घटना के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया है। मृतकों की पहचान अमन कुमार असनी, अनिल कुमार और आयुषी भेलाई के रूप में हुई है। प्रथम दृष्टया में पूरा मामला प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।