Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजे में होगा सियासी महायुद्ध? पारस ने कहा-चाहे कुछ कर लो, यहीं से लड़ेंगे चुनाव

हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजे में होगा सियासी महायुद्ध? पारस ने कहा-चाहे कुछ कर लो, यहीं से लड़ेंगे चुनाव

पशुपति कुमार पारस ने कहा है कि वह अपने भतीजे चिराग पासवान के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे। पारस ने कहा कि हम हर साल 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस मनाते हैं। हम इस साल भी ऐसा करेंगे, लेकिन समारोह पटना की जगह हाजीपुर में आयोजित किया जाएगा।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published on: October 30, 2023 8:55 IST
पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान - India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पशुपति कुमार पारस और चिराग पासवान

लोकसभा चुनाव से पहले बिहार की हाजीपुर सीट को लेकर चाचा पशुपति कुमार पारस और भतीजे चिराग पासवान के बीच घमासान जारी है। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने ऐलान कर दिया है कि वह अपने भतीजे चिराग पासवान के लिए हाजीपुर लोकसभा सीट नहीं छोड़ेंगे। लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) पूर्व प्रमुख दिवंगत रामविलास पासवान ने लंबे समय तक इस लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया और अब चिराग पासवान इस सीट पर अपना दावा कर रहे हैं। रामविलास पासवान के निधन के बाद उनकी पार्टी दो गुट में बंट गई, जिसमें से एक गुट के नेता पारस हैं, तो दूसरे गुट के नेता चिराग हैं।

28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस

पारस ने पटना में रविवार को अपनी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की एक बैठक के बाद संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। पारस ने कहा, ''हम हर साल 28 नवंबर को लोजपा का स्थापना दिवस मनाते हैं। हम इस साल भी ऐसा करेंगे, लेकिन समारोह पटना की जगह हाजीपुर में आयोजित किया जाएगा, जो दिवंगत राम विलास पासवान की कर्मभूमि रही है।'' यह पूछे जाने पर कि क्या स्थल में बदलाव उनके दिवंगत भाई के गढ़ में शक्ति परीक्षण के लिए है। इसके जवाब में पारस ने कहा, ''यह एक बदलाव होगा। यह हर साल एक ही प्रकार के भोजन की एकसरता को दूर करने के लिए एक अलग व्यंजन आजमाने जैसा है।''

Israel-Hamas War: रूस में भीड़ ने एयरपोर्ट पर किया हमला, अल्ला हू अकबर के लगाए नारे, इजरायल की अपील- यहूदियों की करें रक्षा

आगामी लोकसभा चुनाव पर बोले पारस 

केंद्रीय मंत्री ने साल 2021 में लोजपा में विभाजन की साजिश रची थी और तब चिराग पार्टी के अध्यक्ष थे। पारस से यह भी पूछा गया कि वह वर्ष 2024 के लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के लिए कितनी सीट चाहते हैं। उन्होंने कहा, ''वर्ष 2019 में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के तीन घटक दल थे और उसने 39 सीट जीती थीं। अब केवल दो दल हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के एकमात्र स्थिर सहयोगी हैं।"

"लोकसभा में हमारी पार्टी के पांच सांसद हैं"

पारस ने कहा, ''मौजूदा लोकसभा में हमारी पार्टी के कुल पांच सांसद हैं। हम इन सभी सीट पर चुनाव लड़ेंगे और बिहार में एनडीए को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेंगे।" जमुई सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले चिराग अपने दिवंगत पिता के प्रतिनिधित्व वाली सीट पर अपनी मां रीना को मैदान में उतारकर हाजीपुर पर दावा करने की कोशिश कर रहे हैं। चिराग के इस कदम के बारे में पूछे जाने पर पारस ने मजाकिया अंदाज में टिप्पणी करते हुए कहा, "उन्हें पहले हमें यह बताना चाहिए कि वह किस पार्टी के टिकट के तहत सीट पर चुनाव लड़ना चाहते हैं। उनकी पार्टी नहीं, बल्कि दलदल है।''

-PTI इनपुट के साथ

मध्य प्रदेश में अमित शाह की अपील, भारत को दुनिया में नंबर-1 बनाने के लिए PM मोदी को करें मजबूत

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement