Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. ममता पर भारी पड़ा कर्ज! मां-बाप ने महज 9 हजार रुपये में किया मासूम का सौदा; पूरा मामला जान सन्न रह जाएंगे

ममता पर भारी पड़ा कर्ज! मां-बाप ने महज 9 हजार रुपये में किया मासूम का सौदा; पूरा मामला जान सन्न रह जाएंगे

बिहार के अररिया जिले में एक बच्चे को बेचने का मामला सामने आया है। यहां बच्चे के मां-बाप ने ही उसका सौदा कर दिया। बताया जा रहा है कि कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने महज 9 हजार रुपये में बच्चे को बेच दिया।

Edited By: Amar Deep
Published : Nov 04, 2024 11:29 IST, Updated : Nov 04, 2024 11:29 IST
9 हजार रुपये में किया मासूम का सौदा।
Image Source : INDIA TVX 9 हजार रुपये में किया मासूम का सौदा।

अररिया: जिले के रानीगंज प्रखंड क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पचीरा पंचायत के वार्ड संख्या 6 में कर्ज से परेशान एक मां -बाप ने अपने ही डेढ़ साल के बेटे को 9 हजार रुपये में बेच दिया। बताया जा रहा है कि रेहाना और मोहम्मद हारून ने 50 हजार रुपये का लोन किसी फाइनेंस कंपनी से लिया था। दोनों जब इस कर्ज को नहीं चुका पाए तो फाइनेंस कंपनी के एजेंट बार -बार उनके घर पर आकर किस्त जमा करने को कहने लगे। लगातार एजेंटों के आने से परेशान होकर मां-बाप ने कर्ज चुकाने के लिए अपने डेढ़ साल के बेटे को ही 9 हजार रुपये में बेच दिया।

सोशल मीडिया से पुलिस को मिली जानकारी

वहीं सोशल मीडिया के जरिए पुलिस को बच्चा बेचे जाने की सूचना मिली। इसके बाद रानीगंज थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बच्चा खरीदने वाले आरोपी मोहम्मद आरिफ के डुमरिया वार्ड संख्या 10 स्थित आवास पर जाकर बच्चे को बरामद कर लिया। पुलिस की टीम बच्चे को लेकर थाने आई, जहां बच्चे के पिता और बच्चा खरीदने वाले व्यक्ति से पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने बच्चे को बाल कल्याण समिति अररिया को सुपुर्द कर दिया। 

पुलिस ने बच्चे को किया बरामद

अररिया एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा थाना अध्यक्ष को मिली थी। जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली एक पुलिस टीम को डुमरिया गांव भेजा गया। टीम ने आरिफ के घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इस घटना को लेकर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे को बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बच्चे के माता-पिता बच्चे को बेचे जाने की बात से मुकर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रानीगंज क्षेत्र में ही कुछ महीने पहले बच्चा बेचने का मामला प्रकाश में आया था, इसलिए इस मामले की जांच पुलिस गंभीरता से कर रही है। (इनपुट- अरुण कुमार)

यह भी पढ़ें- 

खाना बनाने पर हुआ विवाद, दोस्त ने सोते समय रॉड से पीट-पीटकर मार डाला; CCTV में कैद हुई खौफनाक वारदात

दिवाली की खुशियों को रौंद डाला, पटाखे जला रहे थे लोग और तभी...; खुद देख लें खौफनाक CCTV फुटेज

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement