Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'अहंकार नहीं होता तो 25 सीट जीतते', पूर्णिया में जीत के बाद पप्पू यादव का तेजस्वी पर निशाना

'अहंकार नहीं होता तो 25 सीट जीतते', पूर्णिया में जीत के बाद पप्पू यादव का तेजस्वी पर निशाना

बिहार की पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत का परचम लहराने वाले पप्पू यादव ने RJD नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर उनके अंदर अहंकार नहीं होता तो I.N.D.I.A. गठबंधन 25 सीटें जीतता।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published on: June 08, 2024 19:39 IST
Pappu Yadav, Pappu Yadav Tejashwi Yadav, Tejashwi Yadav- India TV Hindi
Image Source : FACEBOOK.COM/RAJESHRANJANPAPPUYADAV पप्पू यादव ने पूर्णिया से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में जीत दर्ज की है।

पटना: बिहार की पूर्णिया सीट से लोकसभा चुनाव लड़ते हुए राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने एक निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ते हुए शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी JDU के प्रत्याशी संतोष कुमार को 23847 मतों के अंतर से मात दी। चुनावों में शानदार जीत दर्ज करने के बाद नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव शनिवार को पटना से दिल्ली रवाना हुए। इस दौरान उन्होंने बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ‘बिहार के युवराज’ के अंदर अगर अहंकार नहीं होता तो I.N.D.I.A. गठबंधन प्रदेश की 40 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज करता।

‘मीसा भारती के लिए भी राहुल गांधी ने वोट मांगे’

पप्पू यादव ने सवाल किया कि बिहार में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की तरह चुनाव क्यों नहीं लड़ा गया? उन्होंने कहा, ‘यूपी में अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी लगातार संघर्ष करते हुए नजर आए। जहां-जहां राहुल अपनी यात्रा में गए हैं वहां के चुनाव का परिणाम देख लीजिए। मीसा भारती के लिए भी राहुल ने वोट मांगे और वहां का परिणाम आप देख लीजिए।’ इस दौरान पप्पू यादव ने मधेपुरा, कटिहार, सुपौल, खगड़िया समेत कई सीटों पर I.N.D.I.A. गठबंधन की हार पर सवाल उठाए। बता दें कि पाटलिपुत्र में राहुल गांधी ने RJD प्रत्याशी मीसा भारती के पक्ष में 27 मई को एक चुनावी जनसभा की थी।

‘अब मोदी सरकार नहीं, NDA की सरकार होगी’

पप्पू यादव ने आगे कहा कि केंद्र में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार नहीं, NDA की सरकार होगी। उन्होंने कहा, ‘नीतीश कुमार और चिराग पासवान के रहमो-करम पर ये सरकार चलेगी। आप चरण पादुका भी कर लिए हैं तो सबसे पहले मैं कहना चाहता हूं कि देश में 69 प्रतिशत आरक्षण लागू करवाइए। दूसरा जाति जनगणना लागू कराइए और तीसरा बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा, बिहार के लिए विशेष पैकेज लीजिए। इसके अलावा बिहार के विकास पर जोर दीजिए और यहां से पलायन कैसे रोका जाए इस पर काम कीजिए।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement