AIMIM: बिहार में बीजेपी और महागठबंधन के बाद आज AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीमांचल से चुनावी शंखनाद किया। ओवैसी ने पूर्णिया और किशनगंज में पदयात्रा और सभाएं कीं। इस मौके पर ओवैसी से इंडिया टीवी ने खास बातचीत की। ओवैसी से पूछा गया कि हर कोई सीमांचल से ही क्यों चुनावी आगाज कर रहा है? इस पर उन्होंने कहा कि 'हम तो अपने सियासी सफर का आगाज हमेशा सीमांचल से ही करते हैं, बाकी लोग चुनाव का आगाज क्यों यहां से कर रहे हैं, ये तो वे ही जानें।
'4 MLA को RJD ने तोड़ लिया', ओवैसी ने ये दिया जवाब
ओवैसी की पार्टी के 4 MLA को RJD ने तोड़ लिया। क्या अब इसके लिए नए सिरे से जमीन तैयार करनी होगी? ओवैसी ने जवाब दिया कि 'जमीन तो उनको तैयार करनी पड़ेगी, जिन्होंने सीमांचल की जनता को धोखा दिया और जो सत्ता के लालच में भाग गए।'
हम अकेले लड़ेंगे, जिन्हें साथ आना हो आएं, बोले ओवैसी
RJD के साथ क्या अब आपका गठबंधन होगा? पिछली बार आप यह चाहते थे। AIMIM प्रमुख ओवैसी ने कहा कि 'पिछले चुनाव में गठबंधन के लिए RJD के कई नेताओं से मिले थे। हमने समझाया, नहीं समझे। इस बार अकेले जाना होगा तो जाएंगे, जिनको साथ आना है वे आएं।
बीजेपी की 'बी' टीम है AIMIM? जानिए ओवैसी का जवाब
बिहार के सीएम नीतीश कुमार आपको बीजेपी की 'बी' टीम कहते हैं? ओवैसी बोले 'नीतीश कुमार ने कभी बीजेपी को साथ लिया। कभी छोड़ा नीतीश कुमार को किसने कहा था पलटू राम? अब उनको फैसला लेना है। गोपालगंज में लालू के साले भी बाई इलेक्शन में लड़े थे, हमें कहते हैं मुसलमानों की पार्टी? आप कुर्मी नहीं हैं? क्या आप यादव नहीं हैं? क्या ब्राह्मण ठाकुर नहीं हैं? सब भूल जाते हैं?
नीतीश कुमार की PM उम्मीदवारी पर ये है ओवैसी का रिएक्शन
नीतीश के PM उम्मीदवारी पर ओवैसी से पूछा तो उन्होंने जवाब दिया कि 'एक कहावत है सनोज दिल्ली...। दिल्ली का रास्ता सीमांचल के रास्ते से होकर जाता है, जो सीमांचल से इंसाफ करेगा वही दिल्ली का रास्ता देखेगा। उन्होंने तेलंगाना पर कहा कि 'हम कैसे बताएंगे कि किसका मोर्चा क्या कर रहा है, जहां तक KCR का सवाल है, हमने तेलंगाना में उनका काम देखा है।'
संविधान किसी समुदाय विशेष का नहीं: ओवैसी
बागेश्वर सरकार हिंदू राष्ट्र के आह्वान पर ओवैसी से जब उनका मत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि 'मैं उसका एक्सपर्ट नहीं हूं, मुझे नहीं मालूम कौन है वह, जो हिंदू राष्ट्र की बात कर रहे हों वो भारत के संविधान के दुश्मन हैं। यह संविधान किसी विशेष समुदाय का नहीं है। आजादी के 75 साल का जश्न मना रहे हैं और ऐसी बात कहकर आजादी में लोगों की कुर्बानियों पर छींटे डाल रहे हैं। ऐसे लोग संविधान की बात नहीं करते।'
माफिया का खात्मा होगा, तो अच्छा होगा
अतीक अहमद समेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि संविधान के खिलाफ जो भी कार्रवाई हो रही है वह गलत है, संविधान के दायरे में रूल लॉक लॉ के हिसाब से हो और इंसाफ दिखना भी चाहिए संविधान के दायरे में ही। माफियाओं का खात्मा होगा तो वह अच्छा होगा।'
ये भी पढ़ें:
इस्लामाबाद में पुलिस और समर्थकों में झड़प के बीच इमरान खान का गिरफ्तारी वारंट रद्द