Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार लौटे 748 प्रवासी मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिनों में पहुंचेंगे 8 लाख और श्रमिक

बिहार लौटे 748 प्रवासी मजदूर निकले कोरोना पॉजिटिव, कुछ दिनों में पहुंचेंगे 8 लाख और श्रमिक

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या अब बढकर 1442 हो गयी है जिनमें 748 प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 19, 2020 14:50 IST
One in four Delhi returnees tests positive for coronavirus in Bihar
Image Source : AP One in four Delhi returnees tests positive for coronavirus in Bihar

नई दिल्ली: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या अब बढकर 1442 हो गयी है जिनमें 748 प्रवासी मजदूर शामिल हैं। बता दें कि अब तक कुल 9350 प्रवासी मजदूरों का टेस्ट हुआ है। इनमें 8 प्रतिशत की दर से संक्रमण मिले हैं। 

Related Stories

कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे अधिक मामला दिल्ली से आये प्रवासी मजदूरों में मिल रहा है। दिल्ली से आये 999 प्रवासी मजदूरों का टेस्ट हुआ जिसमें 24 प्रतिशत की दर से 243 पॉजिटिव मिले हैं।

इसी तरह पश्चिम बंगाल से आये 283 में से 44 (16%), महाराष्ट्र से आये 1498 में से 176 (12%), हरियाणा से आये 473 में से 40 (8%) और गुजरात से आये 2235 में से 160 (7%) पॉजिटिव मिले हैं।

बिहार में अभी तक करीब 6 लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। अगले कुछ दिनों में 8 लाख और आने वाले हैं।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement