नई दिल्ली: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के नये मामलों के प्रकाश में आने के साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या अब बढकर 1442 हो गयी है जिनमें 748 प्रवासी मजदूर शामिल हैं। बता दें कि अब तक कुल 9350 प्रवासी मजदूरों का टेस्ट हुआ है। इनमें 8 प्रतिशत की दर से संक्रमण मिले हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे अधिक मामला दिल्ली से आये प्रवासी मजदूरों में मिल रहा है। दिल्ली से आये 999 प्रवासी मजदूरों का टेस्ट हुआ जिसमें 24 प्रतिशत की दर से 243 पॉजिटिव मिले हैं।
इसी तरह पश्चिम बंगाल से आये 283 में से 44 (16%), महाराष्ट्र से आये 1498 में से 176 (12%), हरियाणा से आये 473 में से 40 (8%) और गुजरात से आये 2235 में से 160 (7%) पॉजिटिव मिले हैं।
बिहार में अभी तक करीब 6 लाख प्रवासी मजदूर आ चुके हैं। अगले कुछ दिनों में 8 लाख और आने वाले हैं।