Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नालंदा के स्कूल में दूषित पानी पीने से एक बच्ची की मौत, 9 छात्राएं बीमार

नालंदा के स्कूल में दूषित पानी पीने से एक बच्ची की मौत, 9 छात्राएं बीमार

नालंदा के एक स्कूल में दूषित पानी पीने की वजह से एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 9 छात्राएं बीमार हो गई हैं। बीमार छात्राओं का इलाज कराया जा रहा है। इसके अलावा पानी की भी जांच कराई जा रही है।

Edited By: Amar Deep
Published on: September 03, 2024 12:53 IST
दूषित पानी पीने से एक बच्ची की मौत।- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE दूषित पानी पीने से एक बच्ची की मौत।

नालंदा: बिहार के नालंदा जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि 9 छात्राएं बीमार हो गई हैं। बताया जा रहा है कि दूषित पानी पीने की वजह से ये बड़ी घटना हुई है। वहीं नालंदा जिला प्रशासन का कहना है कि जिस लड़की की मौत हुई है, वह स्कूल की छात्रा नहीं थी और वह स्कूल में अपनी सहेलियों से मिलने आई थी। इसके अलावा अन्य 9 बीमार छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जहां उनकी हालत स्थित बताई जा रही है। वहीं पानी के नमूने को जांच के लिए भेज दिया गया है। 

मृत बच्ची स्कूल की छात्रा नहीं

नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मंगलवार को बताया, ‘‘स्कूल के अन्य छात्रों के अनुसार, स्कूल परिसर के अंदर लगे ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद सोमवार को कुछ छात्राओं ने उल्टी और पेट दर्द की शिकायत की। उन्हें तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां एक लड़की की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी। बीमार 9 छात्राओं की हालत में सुधार हो रहा है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने मृत लड़की के विसरा के नमूने जांच के लिए भेजे हैं।

जांच के लिए भेजा गया पानी का सैम्पल

जिलाधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि स्कूल में लगे ‘आरओ सिस्टम’ से पानी पीने के बाद छात्राएं बीमार हुई हैं। हमारे संज्ञान में यह भी आया है कि स्कूल के ‘आरओ सिस्टम’ का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा था। हमने पानी के नमूने वैज्ञानिक जांच के लिए भेजे हैं। जिला प्रशासन ने स्कूल के ‘वार्डन’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने का भी आदेश दिया है और उसे ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। उसके खिलाफ जल्द ही सख्त विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी।’’ (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

नोएडा की सोसायटी में दूषित पानी की सप्लाई का आरोप, 200 से अधिक लोग बीमार

आंध्र-तेलंगाना में बारिश से अब तक 31 लोगों की मौत, 432 ट्रेनें कैंसिल; जरूरी सेवाओं के लिए जूझ रहे लोग

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement