Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नर्सरी में पढ़ने वाले छात्र ने तीसरी कक्षा के छात्र को मारी गोली, बिहार के सुपौल में अजीबो-गरीब घटना

नर्सरी में पढ़ने वाले छात्र ने तीसरी कक्षा के छात्र को मारी गोली, बिहार के सुपौल में अजीबो-गरीब घटना

बिहार के सुपौल में स्थित एक स्कूल में अजीबों-गरीब घटना देखने को मिली है। यहां नर्सरी के छात्र ने अपने से बड़ी कक्षा के छात्र को गोली मार दी है। चौंकाने वाली बात यह है कि आखिर नर्सरी के छात्र के पास यह बंदूक आई कहां से?

Edited By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jul 31, 2024 14:53 IST, Updated : Jul 31, 2024 15:40 IST
nursery class student shot a third class student a strange incident in Supaul Bihar
Image Source : INDIA TV नर्सरी के छात्र ने मारी गोली

बिहार के सुपौल में एक अजीबों-गरीब मामला देखने को मिला है। यहां त्रिवेणीगंज के लालपट्टी स्थित सेंट जॉन बोर्डिंग स्कूल में एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली है। यहां नर्सरी में पढ़ रहे 5 वर्षीय छात्र के बैग में कुछ ऐसा मिला जिसे देखकर सभी लोग दंग रह गए। दरअसल नर्सरी के छात्र एकलव्य कुमार अपने बैग में हथियार लेकर स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना से पहले नर्सरी के छात्र ने तीसरी क्लास के छात्र आसिफ पर होली चला दी। यह गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी, जिस कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसिफ को आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

नर्सरी के बच्चे ने चलाई गोली

पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और स्कूल प्रशासन से भी पूछताछ की जा रही है कि आखिर इतनी बड़ी लापरवाही हो कैसे गई। इस घटना की जानकारी जिसे हो रही है, हर कोई सुनकर दंग हो रहा है कि आखिर नर्सरी के बच्चे के पास बंदूक कैसे पहुंची। इसके अलावा नर्सरी के बच्चे ने गोली कैसे चलाई और किसी को मारने का प्रयास कैसे किया। बता दें कि यह घटना बच्चों के माता-पिता के लिए भी चिंता का विषय बन चुकी है। स्कूलों में सुरक्षा और छात्रों के बैग की जांच की आवश्यकता पर जोर दिया जा रहा है। माता-पिता और अभिभावकों ने भी इस घटना को लेकर चिंता व्यक्त की है।

पुलिस ने शुरू की जांच

बता दें कि नर्सरी क्लास में पढ़ रहे एकलव्य की आयु 5 वर्ष है। वहीं तीसरी कक्षा में पढ़ रहे आसिफ की उम्र 10 साल है। गोली आसिफ के बाएं हाथ में लगी है। हालांकि अस्पताल में आसिफ का इलाज जारी है। बता दें कि पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और लोगों से पूछताछ की जा रही है कि ये लापरवाही हुई कैसे। बता दें कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है और बिहार सरकार की पोल खोलती है कि आखिर एक छोटे बच्चे तक हथियार पहुंचा कैसे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement