Sunday, November 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'अटलजी मुझे बहुत पसंद करते थे... मैंने ही कुछ गलतियां कीं', क्यों कहा सीएम नीतीश ने?

'अटलजी मुझे बहुत पसंद करते थे... मैंने ही कुछ गलतियां कीं', क्यों कहा सीएम नीतीश ने?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि अटल बिहारी वाजपेयी मुझे बहुत पसंद करते थे और उन्होंने ही मुझे सीएम बनाया। मैंने ही कुछ गलतियां की थीं।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Updated on: November 09, 2024 19:13 IST
cm nitish kumar- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO सीएम नीतीश कुमार का बड़ा खुलासा

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ अपने संबंधों को याद किया और साथ ही बड़ा खुलासा भी किया। नीतीश कुमार ने कहा कि दिवंगत भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता अटलजी ने दशकों पहले उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाया था। बिहार के आरा में एक रैली को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ''मैं दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार में मंत्री था। वह मुझे बहुत पसंद करते थे। उन्होंने ही मुझे बिहार का मुख्यमंत्री बनाया। मुझसे कुछ गलतियां हुईं लेकिन अब हम साथ काम करेंगे।''

देखें वीडियो

नीतीश कुमार का राजद पर कटाक्ष

नीतीश ने कहा कि, “हम देखते थे कि कोई काम नहीं हो रहा था। राजद की सरकार के दौरान कोई भी शाम के बाद डर के मारे अपने घर से नहीं निकल पाता था...उनकी वजह से झड़पें होती थीं। वे लोग केवल मुस्लिम वोट चाहते थे... लेकिन हिंदू-मुस्लिम झगड़े अधिक हो रहे थे... क्या हमारे सत्ता में आने के बाद कोई झड़प हुई है?' नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल पर परोक्ष रूप से कटाक्ष किया।

 नीतीश ने अपनी सरकार की सराहना की

अपनी सरकार की उपलब्धियों की सराहना करते हुए नीतीश ने कहा, ''हमने हिंदुओं, मुसलमानों, ऊंची जाति, पिछड़ों, अति पिछड़ों, दलितों और महादलितों के लिए काम किया... हमने मुस्लिम समुदाय के लिए भी बहुत काम किया। मदरसों को सरकारी मान्यता दी गई और शिक्षकों को भी सरकारी स्कूल के शिक्षकों के बराबर वेतन दिया गया। वे (विपक्ष) वोट लेते रहे और कभी कुछ नहीं किया।"

बता दें कि 12 लोकसभा सांसदों के साथ, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जनता दल (यूनाइटेड) एनडीए सरकार में भाजपा की प्रमुख सहयोगी है।  उन्होंने बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को छोड़कर लालू प्रसाद की राजद से हाथ मिला लिया था। फिर राजद का साथ छोड़कर एनडीए में आ गए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement