पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में मंगलवार को फिर से चूक देखने को मिली। नीतीश स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लोगों को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक एक युवक 'डी' घेरे में दाखिल हो कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंच के सामने पहुंच गया। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया।
संबोधन के दौरान सामने आया युवक
पुलिस के अनुसार, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान में तिरंगा फहराने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लोगों को संबोधित कर रहे थे, तभी अचानक एक युवक डी इलाके में पहुंच गया। वह कुछ बोल भी रहा था, हालांकि उसकी आवाज सुनाई नहीं दी। नीतीश कुमार भी युवक के इस व्यवहार को कुछ समझ नहीं पाए।
पुलिस युवक से कर रही है पूछताछ
उन्होंने संबोधन को बीच में ही रोककर जानना चाहा कि युवक क्या कह रहा था। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। सुरक्षाबलों ने उसे वहां से दूर हटा दिया। बताया जाता है कि गांधी मैदान थाना की पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है।उल्लेखनीय है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गांधी मैदान सहित पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। (IANS)