
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राबड़ी देवी में एक बार फिर तीखी बहस देखने को मिली है। दरअसल नीतीश कुमार आज बिहार विधानसभा परिषद में भाषण दे रहे थे। इसी दौरान उन्होंने राबड़ी देवी पर निशाना साधा। नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा, 'उनकी (राबड़ी देवी) की पार्टी का यही हाल है। तुम्हारे हसबैंड (लालू प्रसाद यादव) का सब है, तुम्हारा क्या है। लालू यादव ने इन्हें ऐसे ही सीएम बना दिया था। इ बेचारी को कुछ आता है? कहीं देशभर में देखा है, यही सब करवाया है। अपनी पार्टी के लोगों को सबको बोलकर पहनाया है।' दरअसल नीतीश कुमार आरक्षण के मामले पर बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने राजद के विधान परिषद के सदस्यों के कपड़ों पर ये बयान दिया है।
क्या बोले सम्राट चौधरी?
नीतीश कुमार ने इस दौरान कहा, 'जिसने कपड़ा नहीं पहना था, वो बगल में बैठे हैं। उन्होंने सामने ही पहना है।' इसके बाद सीएम नीतीश कुमार बैठ गए और आगे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने विधान परिषद में अपनी बात रखी। सम्राट चौधरी ने कहा, 'ये प्रस्ताव जो लाए हैं, इसमें किसका विरोध है। 65 फीसदी का आरक्षण नीतीश कुमार के नेतृत्व में सर्वसम्मति से पारित करने का काम किया तो इसमें दिक्कत क्या है। न्यायालय में लंबित मामला है तो न्यायालय को तय करने दीजिए। आज बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में 65 फीसदी का आरक्षण देने के लिए सभी पार्टियों की सहमति है।'
क्या है पूरा मामला?
दरअसल बिहार विधान परिषद में मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही खूब हंगामा होने लगा। राजद के सदस्यों ने बिहार में आरक्षण का दायरा बढ़ाने वाले फैसले को लागू किए जाने की मांग की। इस दौरान सदन में जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही राजद के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे। राजद के ज्यादातर सदस्यों ने इस दौरान हरे रंग का टीशर्ट पहना था, जिसे देखकर नीतीश कुमार भड़क गए। उन्होंने इसे बोगस बताया। बता दें कि राजद के सदस्यों को खड़ाकर नीतीश कुमार उसमें लिखे स्लोगन को पढ़ने लगे और फिर राबड़ी देवी पर निशाना साधा। इसके बाद राजद के सदस्यों ने विधान परिषद से वाकऑउट कर लिया।