Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू यादव ने इस बार नहीं लगाया नीतीश कुमार को दही का टीका, RJD विधायक ने कही बड़ी बात

लालू यादव ने इस बार नहीं लगाया नीतीश कुमार को दही का टीका, RJD विधायक ने कही बड़ी बात

मकर संक्रांति के मौके पर इस बार लालू यादव ने नीतीश को दही का टीका नहीं लगाया। आरजेडी विधायक भाई वीरेंग्र ने कहा लालू यादव के आशीर्वाद से ही नीतीश कुमार सीएम बने हुए हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 15, 2024 19:18 IST, Updated : Jan 15, 2024 19:29 IST
मकर संक्रांति के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार
Image Source : @YADAVTEJASHWI मकर संक्रांति के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार

पटनाः बिहार में आज  मकर संक्रांति परंपरागत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर दही-चूड़ा भोज का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि इस बार आरजेडी चीफ लालू यादव ने नीतीश कुमार को दही का टीका नहीं लगाया। इससे पहले लालू ने 2016 और 2017 में महागठबंधन में साथ रहते हुए नीतीश कुमार को दही का टीका लगाया था लेकिन इस बार नहीं लगाया।

विधायक बोले आरजेडी ही बड़ा भाई

इस मुद्दे पर जब आरजेजी विधायक भाई वीरेंद्र से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि लालू यादव के आशीर्वाद से ही नीतीश मुख्यमंत्री बने हैं। लालू यादव बड़े हैं, इसमें कहां कोई शक है। 79 विधायक हमारे हैं तो हम ही बड़े भाई हैं। हम तो चाहते हैं नीतीश कुमार पीएम बनें और तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनें।  

मकर संक्रांति के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार

Image Source : @YADAVTEJASHWI
मकर संक्रांति के दौरान लालू यादव और नीतीश कुमार

आरजेडी विधायक का बयान जेडीयू को लग सकता है बुरा

भाई बीरेंद्र का यह बयान नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को नागवार गुजर सकती है। नीतीश कुमार को करीब से जानने वाले हर व्यक्ति को ये पता है कि नीतीश गठबंधन में सहयोगी की कृपा या किसी नेता के आशीर्वाद से सीएम बने होने की बात सुनना बिल्कुल पसंद नहीं करते। 

जेडीयू नेता जताते रहे हैं नाराजगी

नीतीश कुमार और उनकी पार्टी के नेता इससे पहले 2013 से 2017 के बीच लालू यादव के साथ सरकार में रहते हुए आरजेडी नेताओं के इस तरह के बयान को लेकर नाराजगी जताते रहे हैं। अभी हाल तक ललन सिंह बीजेपी नेताओं पर एनडीए में नीतीश के रहने के दौरान बीजेपी की कृपा से नीतीश कुमार के सीएम बने होने के बीजेपी नेताओं के बयान का हवाला देकर भाजपा से अलग होने की वजह के तौर पर बताते रहे हैं।

मीडिया को नहीं मिली थी एंट्री

बता दें कि आज मकर संक्रांति के भोज के दौरान पहली बार ऐसा हुआ जब राबड़ी देवी के आवास पर मीडिया को इंट्री नहीं दी गयी। नीतीश कुमार भी भोज खाने आये थे। इस मौके पर महागठबंधन के कई नेता भी कार्यक्रम में शरीक हुए।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement