Thursday, April 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'नीतीश भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करना है, बगल में बैठे मंत्री ने करवाया नीचे', आरजेडी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

'नीतीश भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करना है, बगल में बैठे मंत्री ने करवाया नीचे', आरजेडी ने वीडियो शेयर कर कसा तंज

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए आरजेडी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें नीतीश कुमार फोटो खिंचाते समय काफी देर तक हाथ जोड़े रहते हैं, बाद में बगल में बैठे मंत्री अपने हाथों से नीतीश कुमार का हाथ नीचे कर देते हैं।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Niraj Kumar Published : Mar 27, 2025 17:41 IST, Updated : Mar 27, 2025 17:59 IST
Nitish kumar, BIhar
Image Source : X नीतीश कुमार

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब भूलने भी लगे है?  आज आरजेडी ने जिस वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है, उससे तो ऐसा ही प्रतीत होता है। आरजेडी ने वीडियो शेयर करने के साथ ही नीतीश कुमार पर तंज कसा है। दरअसल, इस वीडियो में दिख रहा है कि सीएम नीतीश कुमार  विधानपरिषद के सदस्यों के साथ एक फोटो सेशन में बैठे हुए हुए हैं। फोटो सेशन के दौरान वे काफी देर तक हाथ जोड़े हुए थे। इस दौरान फोटो खींचने में थोड़ी असहजता को भांपते हुए बगल में बैठे मंत्री ने नीतीश कुमार का हाथ अपने हाथ से नीच कर दिया। इस वीडियो को आरजेडी ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए तंज कसा है।

कभी मंत्री तो कभी संतरी हाथ नीचे करते हैं

आरडेडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा- 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक मिनट तक बेवजह हाथ जोड़े बैठे रहे, भूल गए कि हाथ अब नीचे भी करने हैं। खिसिया कर तैश में आकर उनके मंत्री ने CM के जुड़े हाथों पर झटके से अपना हाथ मारा और CM के हाथ नीचे किए या गिराए। अब क्या ही कहा जाए? कभी अधिकारी उनके हाथ नीचे करते हैं तो कभी मंत्री तो कभी संतरी! क्या अब कुछ और देखना या सुनना बाकी रह गया है? अब नीतीश जी के मानसिक स्वास्थ्य के कारण उनका महत्व एक मुखौटे से अधिक का नहीं रह गया है!'

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन आज सभी एमएलसी की ग्रुप फोटोग्राफी हो रही थी। इसी दौरान सीएम नीतीश ने हाथ जोड़कर फोटोग्राफरों का अभिवादन करना शुरू कर दिया। वे कुछ देर तक लगातार हाथ जोड़कर अभिवादन करते रहे। फोटोग्राफर भी उनसे हाथ नीचे करने को कह रहे थे। इसी दौरान उनके बगल में बैठे मंत्री विजेंद्र यादव ने उनके हाथ को नीचे कराया। यह फोटग्राफी विधानपरिषद के बाहर हुई थी।

राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

नीतीश कु़मार इन दिनों कभी विधानसभा तो कभी किसी सार्वजनिक स्थान पर अपने बर्ताव के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। इससे पहले पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का एक वीडियो सामने आया था जिसमें राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार हंसते हुए मंच पर बगल में खड़े अपने प्रधान सचिव दीपक कुमार से कुछ कहते नजर आ रहे हैं। इस दौरान प्रधान सचिव भी असहज नजर आ रहे हैं। इस मामले पर बिहार विधानसभा में भी काफी हंगामा हुआ था। विपक्षी सदस्यों ने नीतीश कुमार के इस्तीफा और बिन शर्त माफी की मांग की थी।

राबड़ी ने नीतीश को कहा भंगेड़ी

इससे  पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी नीतीश कुमार को भंगेड़ी होने का आरोप लगा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ‘भंगेड़ी’ हैं और भांग पीकर सदन में आते हैं। तेजस्वी यादव भी कह चुके हैं कि मुझे नीतीश जी पर तरस और दया आती है कि वह इस पडाव पर पहुंच गए हैं कि हम लोगों को उनके लिए कामना करना पड़ रहा है कि भगवान उनके स्वास्थ्य को ठीक रखें।' तेजस्वी ने कहा,‘‘ बार-बार सदन में इस तरह की बोली और हरकतें यह दर्शाती हैं कि उनकी स्थिति सामान्य नहीं है। मुझे लगता है कि नीतीश कुमार जी को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए।’’

नीतीश के मानसिक स्वास्थ्य पर जारी हो बुलेटिन

उधर, जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्वास्थ्य स्थिति पर मेडिकल बुलेटिन जारी करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि कुमार को समारोहों और प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करने से रोका जा रहा है, ताकि उनके बारे में सार्वजनिक रूप से किसी तरह की चर्चा ना हो।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement