Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में चरम पर जंगलराज, SSB के जवान की गोली मारकर हत्या, मां के इलाज के लिए छुट्टी पर आया था

बिहार में चरम पर जंगलराज, SSB के जवान की गोली मारकर हत्या, मां के इलाज के लिए छुट्टी पर आया था

इस घटना के बाद पुलिस ने बताया कि आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी कर ली गई है। इसके साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Edited By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: September 07, 2023 16:40 IST
BIHAR- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV बिहार में SSB के जवान की गोली मारकर हत्या

पूर्वी चंपारण: बिहार में आजकल अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। सरकार अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने का दावा तो करती है, लेकिन दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराध सरकार के दावों को नकारते हैं। बिहार के पूर्वी चंपारण में तो हद तो तब हो गई जब देश की सीमाओं पर अपनी जान की बाजी लगाकर सीमाओं की सुरक्षा करने वाले जवान की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है। बताया जा रहा है कि पूर्वी चंपारण जिला के चिरैया थाना क्षेत्र में लूटपाट करने वाले अपराधियों ने एक एसएसबी जवान की गोली मार हत्या कर दी है। 

जानकारी के अनुसार, मृत एसएसबी जवान अपने भाई से साथ मां का इलाज कराकर बाइक से घर लौट रहा था। उसी दौरान चिरैया थाना क्षेत्र के नयका टोला के पास घेरकर लूटपाट करने की कोशिश की। विरोध करने पर अपराधियों ने जवान को गोली मार दी। उसके बाद वह वहीं गिर गया, जिसे इलाज के लिए मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना चिरैया थाना के नयका टोला की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घोड़ासहन के बगहा गांव के रहने वाले एसएसबी का जवान धर्मेंद्र कुमार मधुबनी के राजनगर में पोस्टेड थे। 

दस दिनों की छुट्टी लेकर घर आया था जवान 

मां सांवरी देवी का तबियत खराब होने पर दस दिनों की छुट्टी लेकर धर्मेंद्र घर आया था। धर्मेंद्र अपने बड़े भाई मनोज कुमार और मां सांवरी देवी का इलाज कराने पटना लेकर गए थे। माँ को दिल की बीमारी है। पटना से ट्रेन से बीती रात मोतिहारी लौटे और तीनों एक बाइक से घर लौट रहे थे। धर्मेंद्र बाइक चला रहे थे, जब वे लोग चिरैया थाना क्षेत्र के नया टोला के समीप पहुंचे तो वहां दो युवकों ने गाड़ी रोकी और पैसा देने के लिए कहा। पैसा नहीं रहने की बात जब धर्मेंद्र ने कहा तो एक युवक ने गोली चला दी। गोली धर्मेंद्र के बांह में लगी। जो बांह से होकर सीना में लगा और वह वहीं गिर गया।

घटना के बाद पुलिस ने नहीं रोकी गाड़ी- मृतक का भाई 

गोली लगने के बाद दो पुलिस की गाड़ी उधर से गुजरी। हमलोग शोर मचाकर रुकने के लिए कहते रहे लेकिन पुलिस की गाड़ी नहीं रुकी। उसके बाद बीच सड़क पर खड़े होकर गाड़ी रोकने का प्रयास किया तो एक पुलिस गाड़ी रुकी। उसके बाद धर्मेंद्र को लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत एसएसबी जवान धर्मेंद्र कुमार दो बेटी और एक बेटा है। बड़ी निधि कुमारी उससे छोटी रेषु कुमारी और सबसे छोटा बेटा ओम कुमार है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 

एक आरोपी की हुई गिरफ्तारी 

सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि चिरैया थाना क्षेत्र में लालबेगिया गांव के पास कुछ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया ।मृतक की पहचान एसएसबी के जवान के रुप में हुई है। जिसका पैतृक घर घोड़ासहन थाना क्षेत्र में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

रिपोर्टर--अरविन्द कुमार 

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement