![पूर्णिया के लोगों को सीएम नीतीश कुमार ने दी सौगात](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
पूर्णिया: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया में प्रगति यात्रा के दौरान 587 करोड़ 80 लाख रुपए की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने कई महत्वाकांक्षी योजनाओं की घोषणा भी की। जिसमें पुरण देवी मंदिर और मां कामाख्या मंदिर को पर्यटन विभाग द्वारा विस्तारित करने की योजना, भोटहा मोर से 9 किलोमीटर बाईपास का निर्माण, अंतरराज्यीय बस टर्मिनल निर्माण, रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कंपलेक्स का निर्माण और काझा कोठी में मिथिलाहट के तर्ज पर विकसित करने की योजना शामिल है।
सीएम नीतीश ने अधिकारियों के साथ की मीटिंग
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया समाहरणालय परिसर में समीक्षा बैठक में भाग लिया जहां सभी विभागों के सचिव, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, लेसी सिंह मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर चप्पे चप्पे पर बिहार पुलिस और पारामिलिट्री फोर्स के जवान लगाए गए।
कामाख्या मंदिर में सीएम ने की पूजा
जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश ने पूर्णिया के भवानीपुर पंचायत के मजरा गांव स्थित मां कामाख्या मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री पूजा अर्चना की और वहीं पर जल जीवन हरियाली से बने तालाब, जीविका के स्टॉल के साथ-साथ तीन दर्जन से ज्यादा स्टॉल का भी निरीक्षण किया। सीएम ने पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में स्पोर्ट्स कंपलेक्स, सिंथेटिक ट्रैक, स्विमिंग पूल का भी शीलान्यास किया है।
रिपोर्ट- जेपी मिश्रा, पूर्णिया