Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. Live: नीतीश कुमार ने साबित किया बहुमत, विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट

Live: नीतीश कुमार ने साबित किया बहुमत, विपक्ष का विधानसभा से वॉकआउट

एनडीए के नेता कह रहे हैं कि उनके पास बहुमत का आंकड़ा है और आज विधानसभा में महागठबंधन के अरमान और सरकार बनाने के सपने मिटटी में मिल जाएंगे। वहीं महागठबंधन के नेताओं का कहना है कि अभी खेला होना बकाया है।

Written By: Sudhanshu Gaur @SudhanshuGaur24
Updated on: February 12, 2024 16:00 IST
नीतीश ने बहुमत साबित किया। - India TV Hindi
Image Source : PTI नीतीश ने बहुमत साबित किया।

पटना: 28 जनवरी को बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नौवीं बार शपथ लेने के बाद नीतीश कुमार और उनकी सरकार के लिए आज अग्निपरीक्षा का दिन है। विधानसभा में आज नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। इस टेस्ट से पहले राज्य में सियासी लड़ाई जोर हो चली है। आरजेडी और लेफ्ट के विधायक तेजस्वी यादव के आवास में डेरा डाले हुए हैं तो बीजेपी, जेडीयू और कांग्रेस के विधायक होटलों में जमे हुए हैं। यह सभी विधायक सीधे विधानसभा पहुंचेंगे। आज राज्य में दिनभर सियासी घटनाक्रम चलता रहेगा और उससे अपडेट रहने के लिए बने रहिए इंडिया टीवी के साथ- 

Bihar

Auto Refresh
Refresh
  • 3:55 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    राजद के तीन विधायक नीतीश के साथ

    राजद के तीन विधायकों के एनडीए की ओर जाने पर राजद नेता भाई वीरेंद्र ने कहा है कि जनता उन्हें दोबारा विधायक नहीं बनाएगी। 

     

  • 3:42 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    पक्ष में कुल 129 वोट पड़े

    विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में सरकार के पक्ष में कुल 129 वोट पड़े हैं। वहीं, स्पीकर का वोट मिलाकर ये आकड़ा 130 तक पहुंच गया। इसके साथ ही नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल किया। 

     

  • 3:39 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    नीतीश ने हासिल किया विश्वास मत

    बिहार विधानसभा में हुए फ्लोर टेस्ट में सीएम नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। बता दें कि इससे पहले विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया है। 

  • 3:32 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    हमने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया- नीतीश

    बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के काल में कई घोटाले हुए हैं। हमारी सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया है। 

  • 3:31 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    विपक्ष ने किया वॉकआउट

    बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों ने विश्वास मत से पहले ही वॉकआउट कर दिया है। माना जा रहा है कि सीएम नीतीश कुमार बहुमत साबित कर देंगे। 

  • 3:23 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    2005 से पहले का इतिहास देखो- नीतीश कुमार

    बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि साल 2005 से पहले का इतिहास सबको पता है। कोई शाम के बाद घर से बाहर नहीं निकलता था। उन्होंने कहा कि उनके सीएम बनने के बाद बिहार में विकास शुरू हुआ। 

  • 3:07 PM (IST) Posted by Subhash Kumar

    बीजेपी-जेडीयू के पास कोई जवाब नहीं- शकील अहमद

    कांग्रेस विधायक डॉ. शकील अहमद खान ने कहा कि जीतने के बावजूद उनका (बीजेपी-जेडीयू) सिर शर्म से झुक गया है, उनके पास किसी भी सवाल का जवाब नहीं है। जब राजनीति छल-कपट और बिना विचारधारा के की जाती है, फिर ऐसा होता है।

  • 2:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हमने बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने का संकल्प लिया- विजय सिन्हा

    उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि हमने बिहार को अपराध और भ्रष्टाचार से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है।

  • 2:34 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    नौकरी को लेकर डिप्टी CM का तेजस्वी पर हमला

    तेजस्वी पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा, ये नौकरी की बात करते हैं। इन्होंने खेत लिखवाकर लोगों को नौकरियां दीं। आपकी सरकार ने जंगलराज बना दिया गया था, लेकिन NDA सरकार में हमने जंगलराज पर काबू कर नागरिकों को सुरक्षित जीवन दिया है।

  • 2:25 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता- विजय सिन्हा

    तेजस्वी के आरोपों का जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा, जो व्यक्ति अपने आपको समाजवादी परिवार का कहते हैं उनका ऐसा चरित्र नहीं होता है। समाजवाद का चरित्र ऐसा नहीं होता कि कथनी और करनी में अलग हो। सत्ता के लिए समझौता करने वाले लोग हैं। वंशवाद की वजह से विवश होकर इनकी प्रताड़ना हमने देखी है। लोगों का नेचर और सिग्नेचर नहीं बदलता है। कई विधायक ऐसे हैं, जिनमें क्षमता है, लेकिन उन्हें महत्व नहीं दिया गया। 

  • 2:19 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    तेजस्वी के आरोपों पर विजय सिन्हा

    बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव के आरोपों पर जवाब दे रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं बता दूं कि पार्टी के नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी हमने ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया।
     

  • 2:16 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    मुझे खुशी है कि कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न मिला- तेजस्वी

    तेजस्वी यादव ने कहा, मुझे खुशी है कि कर्पूरी ठाकुर को (भारत रत्न) मिला। उन्होंने (बीजेपी) ने भारत रत्न का सौदा किया है। हमसे निपटें और हम आपको भारत रत्न देंगे।

  • 2:09 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आपका भतीजा झंडा उठा कर के मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा- तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि हम सीएम नीतीश कुमार को अपने परिवार के सदस्य के रूप में सोचते हैं। हम समाजवादी परिवार से हैं। जो आप झंडा ले कर के चले थे कि मोदी को देश में रोकने हैं, अब आपका भतीजा झंडा उठा कर के मोदी को बिहार में रोकने का काम करेगा।

  • 1:49 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नरेंद्र मोदी लेंगे नीतीश कुमार की गारंटी- तेजस्वी यादव

    विधानसभा में चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि इस समय बीजेपी वाले खूब कहते हैं कि 'मोदी की गारंटी' है। उन्होंने कहा कि क्या मोदी नीतीश कुमार के दोबारा ना पलटने की गारंटी लेंगे?

  • 1:45 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नीतीश कुमार राजा दशरथ के समान- तेजस्वी यादव

    तेजस्वी यादव ने विधानसभा में चर्चा के दौरान कहा कि सीएम नीतीश कुमार रामायण के राजा दशरथ के समान हैं। नीतीश कुमार ने मुझे अपना बेटा माना है। तेजस्वी ने कहा कि दशरथ ने भगवान राम को वनवास भेजा था और नीतीश कुमार ने मुझे जनता के बीच में भेजकर उनकी बात सुनने और काम करने के लिए भेजा है।

  • 1:40 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नीतीश कुमार पर तेजस्वी यादव ने बोला हमला

    विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ में बोलते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को नौवीं बार सीएम पद की बधाई हो। उन्होंने कहा कि यह अपने आप में इतिहास है। इन्होंने एक ही टर्म में तीन-तीन बार मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है।

  • 1:37 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नीतीश कुमार ने पेश किया विश्वास प्रस्ताव

    बिहार सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा में अपनी सरकार के पक्ष में विश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया है। अब इस प्रस्ताव पर सदन में चर्चा जारी है।

  • 1:34 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अवध बिहारी के खिलाफ प्रस्ताव पास

    बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया है। प्रस्ताव के पक्ष में 125 मत पड़े वहीं विपक्ष में केवल 112 वोट ही मिले। 

  • 1:30 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कराई जा रही विधायकों की गिनती

    बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ आये अविश्वास प्रस्ताव पर अब पक्ष-विपक्ष वाले विधायकों की गिनती कराई जा रही है। पहले ध्वनि मत से अध्यक्ष को हटाने का प्रस्ताव पास हो गया था, लेकिन आरजेडी के विरोध के बाद अब गिनती कराई जा रही है। 

  • 1:22 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    अवध बिहारी चौधरी को स्पीकर के पद से हटाया गया

    बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को ध्वनि मत से हुए मतदान के बाद हटा दिया गया है। 

  • 1:10 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    RJD के तीन विधायकों के सत्ता पक्ष की तरफ बैठने पर तेजस्वी ने किया विरोध

    विधानसभा में आरजेडी के विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष की तरफ बैठने पर तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि यह कनूनी रूप से गलत है।

  • 12:58 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    RJD के 3 विधायक सत्ता पक्ष में बैठे

    पटना: विधानसभा में आरजेडी के विधायक नीलम देवी और चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव सत्ता पक्ष की तरफ बैठे हुए हैं।

  • 12:52 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    उपसभापति कर रहे सदन की कार्यवाही संचालित

    बिहार विधानसभा की कार्यवाही को अब सदन के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी संचालित कर रहे हैं।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश

    सदन में फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है। अब इस पर चर्चा होगी और इसके बाद वोटिंग होगी।

     

  • 12:43 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    विधानसभा में सदन के अंदर विधायकों का आना शुरू

    राज्यपाल के अभिभाषण के बाद बिहार विधानसभा में सदन के अंदर विधायकों का आना शुरू हो गया है। अब थोड़ी देर में कार्यवाही शुरू होगी।

  • 12:42 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आरजेडी के कार्यकर्ता बिहार सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे

    विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले पटना की सड़कों पर आरजेडी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये हैं। वह बिहार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। 

  • 12:35 PM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हमारे दो विधायकों को JDU के व्हिप के पास बैठाया गया- RJD

    राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने फ्लोर टेस्ट से पहले कहा है कि हमारे दो विधायकों चेतन आनंद और नीलम देवी को जेडीयू के व्हिप के पास बैठाया गया है। उन्हें धमकियां दी गईं।

  • 11:55 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जेडीयू विधायक डॉ. संजीव पटना पहुंचे

    जेडीयू विधायक डॉ. संजीव ने फोन पर इंडिया टीवी के रिपोर्टर नीतीश चंद्रा को बताया कि वह पटना पहुंच गए हैं।

  • 11:34 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सेंट्रल हॉल में राज्यपाल का अभिभाषण शुरू

    बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर राज्य विधानसभा को संबोधित कर रहे हैं 

  • 11:21 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जेडीयू के भी दो विधायक सदन से नदारद

    इस दौरान जेडीयू के भी दो विधायक भीमा भारती और डॉक्टर संजीव भी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं।

  • 11:20 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आरजेडी के दो विधायक विधानसभा नहीं पहुंचे

    फ्लोर टेस्ट के दौरान आरजेडी विधायक चेतन आनंद और नीलम देवी विधानसभा नहीं पहुंचे हैं।

  • 11:12 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आरजेडी के विधायक चेतन आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले

    फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के विधायक चेतन आनंद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले। इस मुलाकात के दौरान उनके माता-पिता आनंद मोहन और लवली आनंद मोहन भी मौजूद थे। 

    रिपोर्ट -  नीतीश चंद्र

     

  • 11:08 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    राज्यपाल के अभिभाषण के लिए सभी विधायक सेंट्रल हॉल की तरफ रवाना

    बिहार विधानसभा का यह बजट सत्र है और परम्परा के अनुसार सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होती है। इसी परम्परा को आज भी निभाया जा रहा है और अभिभाषण के लिए सभी विधायक सेंट्रल हॉल के लिए रवाना हो गए हैं। 

  • 11:03 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बिहार विधानसभा का सत्र हुआ शुरू

    नीतीश कुमार के एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया। आज नीतीश कुमार की सरकार का फ्लोर टेस्ट होगा। 

  • 10:53 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हम सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे- AIMIM विधायक

    पटना: आज फ्लोर टेस्ट पर AIMIM विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि वह सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ वोट करेंगे।

  • 10:34 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    तेजस्वी यादव भी पहुंचे विधानसभा

    आरजेडी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी विधानसभा में पहुंच गए हैं। नीतीश कुमार के एनडीए में शामिल होने के बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि अभी खेला बाकी है। जिसके बाद कहा जा रहा था कि फ्लोर टेस्ट में कुछ खेल होगा।

  • 10:33 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जीतन राम मांझी भी विधानसभा पहुंचे

    हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी विधानसभा पहुंच गए हैं। पहले कहा जा रहा था कि मांझी का फ़ोन स्विच ऑफ आ रहा था। 

  • 10:30 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    आरजेडी के विधायक भी विधानसभा पहुंचने लगे

    विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले आरजेडी के विधायक भी विधानसभा पहुंचने लगे हैं। 

  • 10:27 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नीतीश कुमार विधानसभा पहुंचे

    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा पहुंच चुके हैं। विधानसभा में पहले राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इसके बाद फ्लोर टेस्ट की प्रक्रिया शुरू होगी। 

  • 10:24 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    हमारे कुछ विधायकों को RJD ने दिया पैसों का प्रलोभन- JDU

    JDU ने दावा किया है कि आरजेडी ने उनके कुछ विधायकों को पैसों का प्रलोभन दिया है। 

    रिपोर्ट - नीतीश चंद्र

  • 10:07 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    स्पीकर सम्मानपूर्वक इस्तीफा दे दें- विजय चौधरी

    विधानसभा में विश्वास मत के पेश होने से पहले जेडीयू नेता विजय चौधरी ने कहा कि हम लोग आसानी से बहुमत प्राप्त कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि स्पीकर सम्मानपूर्वक इस्तीफा दें। अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उन्हें हटाया जाएगा। 

  • 10:04 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कांग्रेस ने अपने विधायकों के लिए व्हिप जारी किया

    विधानसभा में विश्वास मत से पहले कांग्रेस ने अपने सभी 19 विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है। 

    रिपोर्ट -  नीतीश चंद्र
     

  • 9:46 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    विधानसभा परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

    पटना: सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार विधानसभा में सुरक्षा अधिकारी तैनात किए गए हैं।

  • 9:40 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    कांग्रेस विधायक दल की बैठक जारी

    कांग्रेस के विधायकों की बैठक कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के आवास पर चल रही है।

    रिपोर्ट - नीतीश चंद्र

  • 9:36 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    पार्टी से कोई नाराजगी नहीं- JDU विधायक सुदर्शन

    पटना: जेडीयू की बैठकों से लगातार गायब चल रहे जेडीयू विधायक सुदर्शन चाणक्य होटल पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि व्यस्तता की वजह से नहीं आ सका। पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है।

    रिपोर्ट - नीतीश चंद्र

  • 9:14 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    खगड़िया जिला के परबत्ता विधायक डॉ संजीव को रजौली के प्राणचक मोड़ से नजर बंद कर वन विभाग के आईबी में रखा गया है। वन विभाग आईबी के बाहर समर्थक विधायक को छुड़ाने के लिए  हंगामा कर रहे हैं। बताया जाता है कि जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक में विधयाक नहीं पहुंचे थे। जिन्हें इसी बीच नवादा प्रशासन द्वारा उन्हें पकड़ लिया गया। रजौली डाक बंगला में लाकर रखा है। उन्हें पटना जाने से रोका जा रहा है। वहीं इस मामले को लेकर आरजेडी कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस जबरदस्ती खगड़िया जिला के परबत्ता विधायक  को पकड़ा कर रखा है ताकि वे विधानसभा की कार्यवाही में शामिल न हो सके। वहीं पुलिस के अधिकारी इस मामले में कुछ नहीं बोल रहे हैं।

  • 9:08 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    बिहार में जंगलराज नहीं लौटेगा- शाहनवाज हुसैन

    बिहार फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में जेडीयू-एनडीए सरकार फ्लोर पर अपना बहुमत साबित करेगी। हमारी संख्या बढ़ने वाली है। विपक्ष चाहे कुछ भी कर ले, कुछ नहीं होने वाला है।

  • 9:06 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं- आरजेडी नेता

    बिहार में फ्लोर टेस्ट पर राजद नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, "सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं। कुछ ही घंटों में सब पता चल जाएगा। लोकतंत्र की जीत होगी। सभी विधायकों ने बिहार को बचाने का संकल्प लिया है।"

  • 8:13 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    नीतीश सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी- जेडीयू सचिव

    बिहार विधानसभा में आज होने वाले फ्लोर टेस्ट पर जेडीयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद का कहना है, 'सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमें बहुमत मिलेगा और सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।'

     

  • 8:10 AM (IST) Posted by Sudhanshu Gaur

    जेडीयू विधायकों की एक बैठक 8.30 बजे होगी

    पटना के होटल चाणक्य में ठहरे जेडीयू विधायकों की एक बैठक सुबह 8.30 बजे होगी।

    रिपोर्ट - नीतीश चंद्रा 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement