पटना: बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार के कर्मियों के डीए में बढ़ोतरी का फैसला लिया है। यह निर्णय मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में लिया गया। बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2021 से लागू होगा। अब सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
इसके साथ ही बिहार सरकार की कैबिनेट की बैठक में पंचायत चुनाव पर भी मुहर लगा दी गई है। बिहार के पंचायत चुनावों को 10 चरणों में संपन्न कराया जाएगा। 24 अगस्त को पंचायत चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी की जाएगी और पहले चरण का मतदान 29 सितंबर को होगा।