Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, नए मंत्रियों ने ली शपथ, शाहनवाज हुसैन भी बने मंत्री

बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, नए मंत्रियों ने ली शपथ, शाहनवाज हुसैन भी बने मंत्री

पिछले साल बिहार विधान परिषद के लिये निर्वाचित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ली।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 09, 2021 13:48 IST
बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, नए मंत्रियों ने ली शपथ, शाहनवाज हुसैन भी बने मंत्री
Image Source : PTI बिहार में नीतीश कैबिनेट का विस्तार, नए मंत्रियों ने ली शपथ, शाहनवाज हुसैन भी बने मंत्री

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट का विस्तार कर दिया है और इस क्रम में 17 मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।  पिछले साल बिहार विधान परिषद के लिये निर्वाचित भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के सदस्य के तौर पर शपथ ली। नीतीश मंत्रिमंडल के बहु-प्रतीक्षित विस्तार के दौरान राजभवन में आज हुए शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें सबसे पहले शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में जद(यू) नेता संजय कुमार झा, श्रवण कुमार, लेसी सिंह और मदन सहनी तथा भाजपा के प्रमोद कुमार शामिल हैं। ये सभी पिछली सरकार में भी मंत्री थे। 

पढ़ें- खुशखबरी! इस रूट पर अब बढ़ जाएगी ट्रेनों की रफ्तार, सफर होगा और आसान

कृषि कानून किसानों के हित में, गलतफहमी दूर की जाएंगी : नीतीश 

इससे पहले कल सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केन्द्र के नए कृषि कानून को किसानों के हित में बताते हुएकहा कि केंद्र सरकार किसानों को सबकुछ स्पष्ट करना चाह रही है, हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि आंदोलन कर रहे किसानों को सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी। पटना मेडिकल कालेज अस्तापल (पीएमसीएच) परिसर में भूमि पूजन एवं शिलापट्ट का अनावरण कर पीएमसीएच की पुनर्विकास परियोजना का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों द्वारा एमएसपी के संबंध में पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘किसानों से बातचीत चल रही है। प्रारंभ से यह बताया जा रहा है कि कभी भी न्यूनतम समर्थन मूल्य समाप्त नहीं होगा बल्कि लोगों को यह आजादी होगी कि वे जहां चाहें अपना अनाज बेच सकते हैं। यह किसानों के हित में है।’’ 

पढ़ें- लाल किले पर हिंसा का आरोपी दीप सिद्धू गिरफ्तार, एक लाख का था इनाम

उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा समेत कुछ राज्यों के किसानों को पहले से चली आ रही परंपरा के कारण भ्रम है। नीतीश ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कभी भी किसानों के हित के खिलाफ कोई काम नहीं होगा। हमलोगों ने बिहार में वर्ष 2006 में ही न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून को खत्म कर दिया था। हमलोगों ने बिहार के किसानों को आजादी दी। इसके बाद हमलोगों ने खरीदी पर काम किया। अभी काफी खरीदी)सरकार द्वारा अनजा का खरीद) हो रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग शुरु से ही किसानों के हित में काम करते रहे हैं। कभी किसी को कष्ट नहीं हो इस पर ध्यान देते रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों को सबकुछ बताना/समझाना चाह रही है। हमलोगों को पूरी उम्मीद है कि आंदोलन कर रहे किसानों को सारी बातें स्पष्ट हो जायेंगी। मुझे भरोसा है कि बातचीत के बाद वे लोग संतुष्ट होंगे।’’ 

इनपुट-भाषा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement