राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने हाजिर जवाब के लिए जाने जाते हैं। लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। लालू प्रसाद यादव ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर तंज कसा है।
नीतीश पहले आंख सेंक लें अपना- लालू यादव
मुख्यमंत्री के महिला संवाद यात्रा पर लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार नयन (आंख) सेंकने जा रहे हैं। नीतीश कुमार का यह दावा कि 2025 में वह 225 सीट जीतेंगे, इस पर आरजेडी सुप्रीमो ने कहा, 'पहले वह आंख सेंक लें अपना। बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।'
गिरिराज सिंह ने लालू यादव को लिया निशाने पर
लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है। गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार की 'महिला संवाद यात्रा' पर आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की टिप्पणी पर कहा, 'केवल लालू प्रसाद ही नीतीश कुमार के बारे में ऐसी बुरी बातें कह सकते हैं। जिसका खुद का जीवन दागदार रहा है, वह नीतीश कुमार पर टिप्पणी कर रहे हैं। वह एक स्वार्थी व्यक्ति हैं।'
जेडीयू ने भी लालू को दिया जवाब
जनता दल (यूनाइटेड) के वरिष्ठ नेता राजीव रंजन ने भी नीतीश कुमार की महिला रैली पर लालू यादव की टिप्पणी की कड़ी आलोचना की है। राजीव रंजन ने कहा, 'लालू को नहीं पता होगा कि बिहार की जनता ने उन्हें पहले कैसे बर्दाश्त किया? ये लोग घृणित मानसिकता वाले हैं। इनका असली चरित्र अब सामने आ गया है।'
महिलाओं से संपर्क करेंगे नीतीश कुमार
बता दें कि लालू प्रसाद यादव की सीएम नीतीश कुमार के आंख सेंकने वाली टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब नीतीश कुमार ने महिला संवाद यात्रा शुरू करने की घोषणा की है। सीएम की ये यात्रा महिलाओं से सीधे संपर्क साधने के उद्देश्य से पार्टी और सरकार की एक पहल है।