Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नीतीश सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले लिए कई बड़े फैसले, डीए में किया गया 4 प्रतिशत का इजाफा

नीतीश सरकार ने आचार संहिता लगने से पहले लिए कई बड़े फैसले, डीए में किया गया 4 प्रतिशत का इजाफा

लोकसभा चुनावों से पहले शुक्रवार शाम 4 बजे नीतीश कुमार के कैबिनेट की बैठक हुई। इस बैठक में बैठक में 108 एजेंडों पर मुहर लगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों का 4% डीए बढ़ाने का फैसला लिया गया।

Reported By : Nitish Chandra Written By : Sudhanshu Gaur Updated on: March 15, 2024 21:42 IST
Bihar News- India TV Hindi
Image Source : FILE नीतीश कुमार

पटना: बिहार में आज नीतीश कुमार की मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की। इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। कयास लगाए जा रहे हैं कि कल चुनाव आयोग चुनावी कार्यक्रम का ऐलान कर देगा। आचार संहिता से पहले नीतीश सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं।

 108 एजेंडों पर मुहर लगी

जानकारी के अनुसार, सीएम नीतीश कुमार की अध्यक्षता में शाम 4 बजे हुई कैबिनेट की बैठक में 108 एजेंडों पर मुहर लगी। कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार के कर्मचारियों और सरकारी पेंशन भोगियों के डीए में 4 प्रतिशत इजाफा किए जाने के फैसले पर भी मुहर लगी है।

नालंदा के राजगीर में बनेगा एयरपोर्ट 

इसके साथ ही नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा के राजगीर में एयरपोर्ट बनाए के फैसले पर भी मुहर लगी। वहीं भागलपुर एयरपोर्ट का जीर्णोद्धार का फैसला भी लिया गया हैं। इसके साथ ही पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को बीसीसीआई को दीर्घकालीन समय के लिए लीज पर दिया जाएगा। बता दें कि इस स्टेडियम का खस्ताहाल उस समय सभी ने देखा था जब यहां मुंबई और बिहार का रणजी मैच हुआ था।

शाम को नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार

इसके साथ ही आज शुक्रवार को नीतीश सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है। आज राजभवन में बीजेपी और जेडीयू के कुल 21 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इसमें बीजेपी के 12 विधायक और जेडीयू के 9 विधायक शामिल हैं। बता दें कि नीतीश कुमार ने 28 जनवरी को एनडीए में शामिल हो गए थे और नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

बीजेपी से इन विधायकों ने ली शपथ

  1. रेणु देवी (नोनिया) अति पिछड़ा
  2. मंगल पांडेय (ब्राम्हण) सवर्ण
  3. नीतीश मिश्रा (ब्राम्हण) सवर्ण
  4. नीरज कुमार सिंह (राजपूत) सवर्ण
  5. नितीन नवीन (कायस्थ) सवर्ण
  6. दिलीप जायसवाल (वैश्य) पिछड़ा
  7. संतोष सिंह (राजपूत) सवर्ण
  8. जनक राम (चमार) दलित
  9. केदार प्रसाद गुप्ता (वैश्य) पिछड़ा
  10. हरी सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा
  11. कृष्णनंदन पासवान (पासवान) दलित
  12. सुरेन्द्र मेहता (कुशवाहा) पिछड़ा

जेडीयू से ये विधायक बने मंत्री

  1. अशोक चौधरी (पासी) दलित
  2. लेसी सिंह (राजपूत) सवर्ण
  3. महेश्वर हजारी (पासवान) दलित
  4. जयंत राज (कुशवाहा) पिछड़ा
  5. सुनील कुमार (चमार) दलित
  6. जमा खान (पठान) सवर्ण मुस्लिम
  7. शीला मंडल (धानुक) अति पिछड़ा
  8. रत्नेश सदा (मुसहर) दलित
  9. मदन सहनी (मल्लाह) अति पिछड़ा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement