
पटना: नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार कैबिनेट में विस्तार कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक आज शाम साढ़े चार बजे कैबिनेट का विस्तार हो सकता है और नीतीश 6 नए मंत्री बना सकते हैं। विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से शुरू होनेवाला है।
दरअसल, बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव संपन्न होने हैं। इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले जातीय समीकरण को ध्यान में रखा जा रहा है। हर वर्ग को प्रतिनिधित्व देने के लिए नेताओं को कैबिनेट में एडडस्ट किया जा रहा है। हालांकि इससे पहले भी कैबिनेट को विस्तार देने की पहल की गई थी लेकिन उसे अंतिम रूप नहीं दिया जा सका। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बजट सत्र से पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।
मंत्रिमंडल विस्तार पर बनी सहमति
सूत्रों के अनुसार, कल जेपी नड्डा से नीतीश कुमार की हुई मुलाक़ात में मंत्रिमंडल विस्तार पर बनी सहमति है। बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े आज बिहार बीजेपी की तरफ से तय नामों की लिस्ट लेकर दिल्ली जाएंगे जहां नामों पर अंतिम मुहर लगेगी। इसके बाद इन नामों को नीतीश कुमार के पास भेजा जाएगा।
बिहार विधानसभा की कुल सदस्य संख्या के अनुसार अधिकतम 36 मंत्री हो सकते हैं। अभी कैबिनेट में कुल 30 सदस्य हैं।इस तरह 6 मंत्री की जगह अभी खाली है। बिहार कैबिनेट में बीजेपी कोटे से दो उपमुख्यमंत्री सहित कुल 15 मंत्री हैं। जबकि मुख्यमंत्री सहित 13 मंत्री जेडीयू के और हम पार्टी के 1 और एक निर्दलीय सहित कुल 30 मंत्री हैं।
किस दल से कितने मंत्री?
जिन मंत्रियों के पास एक से अधिक विभाग हैं उनसे एक विभाग लिया जा सकता है और नए मंत्रियों को वह जिम्मेदारी दी जा सकती है। नए मंत्रियों में बीजेपी से 3 या 4 और जेडीयू से 2 मंत्री बनाये जा सकते हैं।भूमिहार से 1, राजपूत से 1 और पिछड़े -अति पिछड़े समाज से मंत्री बनाये जा सकते हैं।
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सियासी सरगर्मी बढ़ चुकी है। एनडीए और महागठबंधन की ओर से सियासी तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं का दौरा हो रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बिहार के दौरे पर थे। इस दौरान नड्डा ने सीएम नीतीश कुमार से भी मुलाकात की थी।