Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. न्‍यूज
  4. बिहार में 23 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण, गरिमा बनी पटना की एसएसपी

बिहार में 23 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण, गरिमा बनी पटना की एसएसपी

दरभंगा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गरिमा मलिक को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है जबकि पटना के एसएसपी मनु महाराज को प्रोन्नति देते हुए मुंगेर प्रक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है।

Reported by: IANS
Published : January 02, 2019 13:01 IST
बिहार में 23 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण, गरिमा बनी पटना की एसएसपी
बिहार में 23 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का स्थानांतरण, गरिमा बनी पटना की एसएसपी

पटना: बिहार सरकार ने नए साल के पहले दिन मंगलवार की देर रात भारतीय पुलिस सेवा (भापुसे) के 23 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। दरभंगा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गरिमा मलिक को पटना का नया एसएसपी बनाया गया है जबकि पटना के एसएसपी मनु महाराज को प्रोन्नति देते हुए मुंगेर प्रक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी बड़ा फेरबदल हुआ है। पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) ऑपरेशन कुंदन कृष्णन को अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) मुख्यालय बनाया गया है, जबकि एडीजी मुख्यालय एस़ क़े सिंघल को बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी गुप्तेश्वर पांडेय को पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) बनाया गया है। इन्हें राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। एडीजी प्रशिक्षण दिनेश सिंह बिष्ट को राज्य खेलकूद प्राधिकार की जिम्मेदारी दी गई है, पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार को होमगार्ड एवं अग्निशमन के पुलिस महानिदेशक के अलावा पुलिस भवन निर्माण निगम के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। खेलकूद प्राधिकरण के एडीजी अरविंद पांडेय को असैनिक सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है। 

अमित कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक (रेलवे) की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) भागलपुर सुशील मानसिंह खोपड़े आईजी (अभियान) बनाए गए हैं। खोपड़े के पास आईजी (आतंकवाद) निरोधक दस्ते का भी अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा।

भापुसे के अधिकारी पारस नाथ को गृह विभाग में विशेष सचिव, गणेश कुमार को आइजी (मुख्यालय), विनोद कुमार को आईजी, भागलपुर, सौरभ कुमार को आईजी (रेलवे), पटना, जितेंद्र मिश्रा को डीआईजी (एसटीएफ) बनाया गया है। 

इसके अलावा, छत्रनील सिंह को दरभंगा का डीआईजी जबकि एम सुनील कुमार नायक को डीआईजी (आतंकवाद निरोधक दस्ता) और राजेश त्रिपाठी को डीआईजी पूर्णिया की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

इसके साथ ही अशोक कुमार को डीआईजी डकैती निरोध, अपराध अनुसंधान विभाग, नवलकिशोर सिंह डीआइजी (विशेष शाखा), मनोज कुमार को बीएमपी-6 और बीएमपी-15 का समादेष्टा (कमांडेंट) और पुलिस अधीक्षक कटिहार विकास कुमार को बीएमपी-7 कटिहार का अतिरिक्त प्रभार और बीएमपी-7 कटिहार के कमांडेंट बाबू राम को दरभंगा का एसएसपी बनाया गया है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement