पटना: यहां हुई अबतक की सबसे बड़ी सोना लूट पर सीएम नीतीश कुमार काफी गुस्से में हैं। सीएम ने अपने गुस्से का इजहार आज की मीटिंग में स्पष्ट पर कर दी है। लॉ एंड ऑडर को लेकर सीएम हाउस में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों को अपनी मंशा से अवगत कराया। खबर है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस मुख्यालय को स्पष्ट तौर पर कहा कि ‘सिर्फ बोलने से कुछ नहीं होने वाला। हमें रिजल्ट चाहिए’, मगर अबतक रिजल्ट देने में पुलिस पीछे है।
सूत्रों ने बताया कि बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खासे नाराज हैं। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने मीटिंग में स्पष्ट तौर पर कहा कि सोशल मीडिया पर बात करने से लॉ एंड ऑडर पर लगाम नहीं लगेगी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डीजीपी के फेसबुक लाइव में कुछ अधिकारियों पर सवाल उठाने से भी नाराज दिखे।
दरअसल, बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था से चिंतित मुख्यमंत्री ने एक महीने में दूसरी बार लॉ एंड ऑडर पर बैठक बुलाई थी। बैठक में डीजीपी, मुख्य सचिव, गृह सचिव समेत पुलिस मुख्यालय के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे। बैठक में सीएम नीतीश ने डीजीपी से कहा कि ‘हम सबकुछ दे रहे हैं फिर भी क्राइम कंट्रोल क्यों नहीं हो रहा? सीएम ने आपत्ति जताई कि कानून-व्यवस्था को लेकर बातें तो बहुत की जा रही हैं लेकिन धरताल पर कुछ भी नहीं दिख रहा।
इसके अलावा बताया जा रहा है कि मीटिंग में सीएम नीतीश ने अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी कि हम अपने यूएसपी से कोई समझौता नहीं करने वाले।