Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए NDA उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए NDA उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

बिहार में सत्तारूढ़ राजग के सभी पांच उम्मीदवारों ने विधान परिषद की नौ सीटों के वास्ते होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये।

Reported by: Bhasha
Published : June 25, 2020 18:06 IST
बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए NDA उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया
Image Source : PTI बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए NDA उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ राजग के सभी पांच उम्मीदवारों ने विधान परिषद की नौ सीटों के वास्ते होने वाले द्विवार्षिक चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल किये। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत जदयू और भाजपा के वरिष्ठ नेता उम्मीदवारों के नामांकन के लिए पहुंचे। विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाली सभी नौ सीटों पर इन दोनों पार्टियों का कब्जा है। मौजूदा सदस्यों का कार्यकाल मई में खत्म हो गया है, इसलिए इन सीटों पर चुनाव कराया जा रहा है। 

2015 के चुनाव में विधानसभा का गणित बदलने की वजह से राजग, राजद-कांग्रेस गठबंधन के हाथों चार सीटें गवाएगा। इन नौ में से अपनी सभी तीन सीटों पर जदयू ने नए चेहरों को उतारा है। जदयू के पास पहले इन नौ सीटों में से छह सीटें थी। पार्टी ने गुलाम गौस को उम्मीदवार बनाया है जो दिवंगत नेता गुलाम सरवर के रिश्तेदार हैं। वह पसमांदा (पिछड़े हुए) मुस्लिम थे। इस समुदाय में नीतीश कुमार ने पकड़ बनाई है जिससे अल्पसंख्यकों पर लालू प्रसाद की पैठ को नुकसान पहुंचा है। 

भीष्म साहनी पूर्वी चंपारण जिले के जमीनी स्तर के कार्यकर्ता हैं और उनको उम्मीदवार बनाकर ईबीसी समुदाय को यह संदेश देने की कोशिश है कि जदयू उनके प्रति संवेदनशील है। कुमुद वर्मा जहानाबाद में एक राजनीतिक परिवार से आती हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि उनकी उम्मीदवारी पार्टी द्वारा कुछ महीनों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले "महिला हितैषी" होने की छवि पेश करने का एक प्रयास है। खाली हो रही सीटों में से तीन पर भाजपा का कब्जा था। उसने संजय प्रकाश उर्फ, संजय मयूख को दूसरा मौका दिया है। कायस्थ समुदाय से आने वाले संजय मयूख पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया सह-संयोजक भी हैं। 

इसके अलावा, भाजपा ने अपनी पूर्व राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी को मैदान में उतारने का फैसला किया है। सम्राट चौधरी के पिता शकुनी चौधरी कुशवाहा समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं। नामांकन दिन में आखिरी समय में दायर किया गया है। राजद के तीन उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल किया था। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement