Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नक्सलियों का दुस्साहस, मुखबिर बता 4 लोगों की हत्या, डायनामाइट से घर उड़ाया

नक्सलियों का दुस्साहस, मुखबिर बता 4 लोगों की हत्या, डायनामाइट से घर उड़ाया

कुछ समय पहले इलाके में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में जोनल कमांडर और तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे। तभी से नक्सली इस परिवार पर नजर रखे हुए थे। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 14, 2021 11:56 IST
naxals hang four in bihar gaya for helping police नक्सलियों का दुस्साहस, मुखबिर बता 4 लोगों की हत्या
Image Source : HTTPS://TWITTER.COM/PBNS_INDIA नक्सलियों का दुस्साहस, मुखबिर बता 4 लोगों की हत्या, डायनामाइट से घर उड़ाया

गया. बिहार के गया में नक्सलियों ने एकबार फिर से खूनी खेल खेला है। नक्सलियों ने यहां के मुनवार गांव में एक घर से लोगों को निकालकर उसे डायनामाइट से उड़ा दिया। नक्सली इतने पर ही नहीं रुके, वो घर से बाहर निकाले गए लोगों में 4 को दूसरी जगह ले गए और उन्हें फांसी लगा दी। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बदले की भावना में इस घटना को अंजाम दिया है। 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बिहार के गया जिले के छकरबन्धा थाना क्षेत्र में आने वाले मुनवार गांव में सरयू सिंह भोक्ता के घर में घुसे और उसके बेटे और बहुओं को निकाल लाए। उन्होंने इन चारों को फांसी पर लटका दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

परिवार को पुलिस का मुखबिर मानते हैं नक्सली

दरअसल कुछ समय पहले इलाके में नक्सलियों और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे। मारे गए नक्सलियों में जोनल कमांडर और तीन सब जोनल कमांडर शामिल थे। तभी से नक्सली इस परिवार पर नजर रखे हुए थे। नक्सलियों को शंका दी थी इस परिवार की वजह से उनके साथी मारे गए अब अपुष्ट सूत्रों का कहना है कि नक्सलियों ने इसी वजह से सरयू सिंह भोक्ता के परिवार के लोगों की हत्या की है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement