Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी के झांसे में आकर पति से बगावत, बॉयफ्रेंड के घर पहुंची तो भाग गया सूरत

अजब प्रेम की गजब कहानी: प्रेमी के झांसे में आकर पति से बगावत, बॉयफ्रेंड के घर पहुंची तो भाग गया सूरत

शादी के बाद अंजनी कुमारी ससुराल में पति के साथ रह रही थी। लेकिन, प्रेमी सिंटू कुमार ने अपनी प्रेमिका अंजनी कुमारी को प्यार का हवाला देकर बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 25, 2023 23:34 IST, Updated : Jul 25, 2023 23:34 IST
प्रेमी के झांसे में...
Image Source : FILE PHOTO प्रेमी के झांसे में आकर पति से की बगावत, अब प्रेमी के घर में प्रवेश के लिए दे रही धरना (प्रतिकात्मक तस्वीर)

बिहारशरीफ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। जहां एक युवती अपने प्रेमी के झांसे में आकर अपने पति का घर छोड़कर प्रेमी के दरवाजे पर पहुंच गई। लेकिन, अब उसे घर में प्रवेश के लिए धरने पर बैठना पड़ा है। दरअसल, यह पूरा मामला नालंदा जिले के बेन क्षेत्र का है, जहां एक युवती अपने हक को पाने के लिए अपने प्रेमी के घर के दरवाजे पर धरने पर बैठी है। बताया जाता है कि प्रेमिका की शादी पिछले 3 जून 2023 को इस्लामपुर के मिल्की महुआरी गांव निवासी रौशन कुमार के साथ हुई थी।

प्रेमी के प्यार का हवाला देने पर छोड़ा घर

शादी के बाद अंजनी कुमारी ससुराल में पति के साथ रह रही थी। लेकिन, प्रेमी सिंटू कुमार ने अपनी प्रेमिका अंजनी कुमारी को प्यार का हवाला देकर बहला-फुसलाकर अपने पास बुला लिया। इसके बाद प्रेमी ने गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए प्रेमिका को घर में घुसने नहीं दिया और काम करने के लिए सूरत भाग गया।

भूखी-प्यासी धरने पर बैठी प्रेमिका
प्रेमिका ने बताया कि शादी के बाद भी प्रेमी उससे फोन पर बात करता था और उसे पति से दूर रहने की नसीहत भी देता था। प्रेमिका पिछले पांच दिनों से लगातार प्रेमी के घर के बाहर अपने प्यार के हक के लिए भूखी-प्यासी धरने पर बैठी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि जिस जगह पर प्रेमिका धरने पर बैठी हुई है, उससे कुछ ही दूरी पर मंत्री श्रवण कुमार का घर भी है। इसके बावजूद प्रेमिका न्याय की गुहार लगा रही है।

खाने-पीने के लिए नहीं बचे पैसे
महिला बताती है कि अब उसके पास खाने-पीने के लिए पैसे नहीं बचे हैं। स्थानीय युवक मनोज कुमार ने बताया कि पिछले 5 दिनों से महिला न्याय की आस में बैठी है। प्रेमी-प्रेमिका एक ही गांव जनकपुर के रहने वाले हैं। दोनों के बीच कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेमिका सरपंच, थाना और ग्रामीणों से लगातार मदद की गुहार लगा रही है।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement