बिहार के मुजफ्फरपुर से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां की एक नई नवेली दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। शादी के सिर्फ 10 दिन हुए थे और दुल्हन ससुराल से ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। चोरी-छिपे भागी दुल्हन ससुराल से आठ लाख रुपये के गहने और दो लाख रुपये नकद लेकर फरार हुई है। घटना मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर इलाके की है।
पीड़ित पति राहुल कुमार ने अपनी लुटेरी दुल्हन और उसके प्रेमी के खिलाफ काजी मोहम्मदपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। राहुल ने बताया उसकी पत्नी वैशाली जिले के गंगाब्रिज थाना क्षेत्र की रहने वाली है, जिससे उसकी 25 नवंबर को शादी हुई थी। 10 दिनों तक सबकुछ सामान्य था। 5 दिसंबर को वह काम पर चला गया और उसकी मां बाजार सब्जी लाने के लिए गई। इस दौरान उनकी पत्नी अचानक लापता हो गई।
शादी के पहले भी भाग चुकी थी
राहुल ने बताया कि जब उसकी मां बाजार से लौटी, तो दुल्हन घर पर नहीं थी। काफी तलाश करने पर पता चला कि दुल्हन शादी में मिले गहनों के साथ-साथ घर में रखे दो लाख रुपये भी ले गई। इसके बाद राहुल ने अपनी पत्नी के पुराने प्रेम संबंधों के बारे में जानकारी जुटाई, तो पता चला कि उसकी पत्नी पहले भी अपने प्रेमी सत्यम कुमार के साथ भाग चुकी थी। मायके वालों ने किसी तरह वापस लाकर उसकी शादी कराई थी। राहुल की पत्नी का प्रेमी सत्यम वैशाली जिले के राजापाकड़ गांव का रहने वाला है।
शादी के बाद भी प्रेमी के संपर्क में
राहुल ने आरोप लगाया कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी सत्यम से फोन पर संपर्क में थी। जब वह सत्यम के घर गया, तो पता चला कि उसका पूरा परिवार भी घर छोड़कर फरार हो चुका था। इसके बाद राहुल ने काजी मोहम्मदपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई। नगर डीएसपी सीमा देवी ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य सुरागों की मदद से दुल्हन और उसके प्रेमी की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। (रिपोर्ट- संजीव कुमार)
ये भी पढ़ें-
नंगे पैर पहुंचे विधानसभा, एंट्री से पहले टेका मत्था; झारखंड के सबसे युवा विधायक का VIDEO वायरल
पत्नी और ससुराल वाले धर्म बदलने का बना रहे थे दबाव, तंग आकर शख्स ने की आत्महत्या