Saturday, March 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. होली खेलने बड़े भाई के ससुराल गया, गुपचुप साली की भर रहा था मांग; फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगा लड़का

होली खेलने बड़े भाई के ससुराल गया, गुपचुप साली की भर रहा था मांग; फिर जो हुआ कभी नहीं भूल पाएगा लड़का

कई बार अनचाहे भी कुछ काम इतनी जल्दी और अचानक हो जाते हैं जिसके लिए आप खुद तैयार नहीं होते हो। मस्ती मजाक में की हुई हरकत कभी जिंदगी भर का सबक दे जाती है। बिहार के मुजफ्फरपुर में एक युवक को बड़े भाई की साली के साथ होली खेलने आना महंगा पड़ा गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Mar 17, 2025 22:50 IST, Updated : Mar 18, 2025 8:42 IST
होलिका दहन वाले दिन...
Image Source : INDIA TV होलिका दहन वाले दिन युवक ने चुपके से भरी थी मांग।

बिहार के मुजफ्फरपुर से अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक लड़के को बड़े भाई के ससुराल में होली खेलने आना महंगा पड़ा गया। युवक की उसके बड़े भाई की साली से पकड़कर शादी करा दी गई। मामला मुशहरी थाना क्षेत्र के रोहुआ पंचायत के छोटी कोठिया गांव का है। वैशाली जिले का रहने वाला एक युवक अपने बड़े भाई के ससुराल में होली खेलने आया था। उसने रात को होलिका जलने के दौरान अपने बड़े भाई के चचेरे ससुर की बेटी से चुपचाप शादी कर ली। रात के अंधेरे में युवक ने चुपके से बड़े भाई की साली की मांग भर दी जिसकी भनक परिवार के सदस्यों को लग गई।

परिजनों ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी और फिर गांव के लोगों की पंचायत बैठी जिसमें फैसला लिया गया कि अगर दोनों ने एक दूसरे को चुन नहीं लिया है तो विवाह को सामाजिक मान्यता दी जानी चाहिए। इसके बाद ग्रामीणों और परिवार के लोगों ने मिलकर युवक की शादी सामाजिक तौर पर स्थानीय विषहर स्थान मंदिर में धूमधाम से करवा दी।

युवक की बड़े भाई की साली के साथ कराई शादी।

Image Source : INDIA TV
युवक की बड़े भाई की साली के साथ कराई शादी।

होलिका दहन वाले दिन चुपके से भरी थी मांग

युवक इस दौरान चुपचाप रहकर ग्रामीणों के दबाव में शादी करने के लिए मजबूर हो गया। इस दौरान मंदिर में ग्रामीण और पूरे परिवार के लोग उपस्थित रहे। लोग शादी हो रहे लड़के और लड़की के साथ में सेल्फी तक लेते हुए नजर आए। शादी की चर्चा सोशल मीडिया पर भी खूब हो रही है। कुछ लोग शादी का गवाह बनने के लिए पहुंचे तो कुछ ने सेल्फी भी ली।

मुंह छिपाता हुआ दिखा युवक

युवक की पहचान वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के प्राणपुर के रहने वाले राकेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं, शादी को लेकर युवक राकेश कभी मुंह छिपाता हुआ दिखा तो कभी लोगों के साथ में सेल्फी लेता हुआ नजर आया। लड़की के परिजनों ने बताया कि युवक दो दिन पहले ही यहां आया था और रात के अंधेरे में छिपकर शादी कर रहा था जिसकी जानकारी उन्हें लग गई इसके बाद परिवार के उन सदस्यों और ग्रामीणों ने मिलकर शादी करवा दी।  मंदिर में हुई शादी की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

(रिपोर्ट- संजीव कुमार)

देखें वीडियो-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement