Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'मुसलमानों को ‘लालटेन’ में तेल के तौर पर किया गया इस्तेमाल, अब बाती सूख रही,' प्रशांत किशोर का लालू यादव पर तंज

'मुसलमानों को ‘लालटेन’ में तेल के तौर पर किया गया इस्तेमाल, अब बाती सूख रही,' प्रशांत किशोर का लालू यादव पर तंज

बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। इन सीटों पर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार उतारे हैं। प्रशांत किशोर ने बेलागंज विधानसभा सीट से मुस्लिम उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारा है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Nov 05, 2024 22:21 IST, Updated : Nov 05, 2024 22:28 IST
प्रशांत किशोर और लालू प्रसाद यादव
Image Source : FILE PHOTO प्रशांत किशोर और लालू प्रसाद यादव

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने मंगलवार को दावा किया कि मुसलमानों के बीच उनकी पकड़ मजबूत होने से राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के होश उड़ गए हैं। आरजेडी के चुनाव चिह्न लालटेन का तेल अब खत्म हो गया है। पूर्व चुनाव रणनीतिकार किशोर ने यह व्यंग्यात्मक टिप्पणी बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान की है। 

RJD, JUD और जन सुराज ने भी उतारा उम्मीदवार

बेलागंज में इस महीने उपचुनाव होना है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के अलावा जन सुराज ने भी इस सीट पर उम्मीदवार उतारा है। इस सीट पर चुनावी मुकाबला काफी दिलचस्प है।  

तेल निकल चुका अब बाती सूख रही

प्रशांत किशोर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'आपको मुझे उस व्यक्ति को सबक सिखाने का श्रेय देना चाहिए, जिससे आप 35 साल तक डरते रहे। आज वह स्पष्ट रूप से सोच नहीं पा रहा।' उन्होंने कहा, 'मुसलमानों को लालटेन के तेल के तौर पर इस्तेमाल करने वाले उस व्यक्ति को अब पता चल गया है कि लालटेन का तेल निकल चुका है और बाती सूख रही है।'

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर भी साधा निशाना

प्रशांत किशोर ने मुसलमानों को अपने पाले में लाने की रणनीति के तहत बेलागंज से सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद अमजद को उम्मीदवार बनाया है। किशोर ने कहा कि जमींदार जातियों के लोग चालाक नीतीश कुमार को वोट देकर गलती कर रहे हैं, जिन्होंने भूमि सर्वेक्षण के रूप में इतिहास में आपके हितों पर सबसे बड़ा हमला किया है। 

भूमि सर्वेक्षण को लेकर कही बड़ी बात

उन्होंने कहा, 'भूमि सर्वेक्षण के लिए आपको उन महिलाओं के हस्ताक्षर लेने की आवश्यकता होती है जिनकी शादी बहुत पहले हो चुकी हो ताकि यह साबित हो सके कि आप अपनी जमीन के वास्तविक मालिक हैं। कुछ सालों में इस कदम का उपयोग आपको आपकी जमीन से वंचित करने के लिए किया जा सकता है।'

सभी चार सीटों पर चुनाव लड़ रही जन सुराज पार्टी

बता दें कि बेलागंज के अलावा बिहार की तीन अन्य विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा। जन सुराज सभी चार सीट पर चुनाव लड़ रही है। 

भाषा के इनपुट के साथ

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail