मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले में दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस और पब्लिक की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक सोमवार रात शादीपुर में बड़ी दुर्गा के विसर्जन के दौरान पुलिस ने भीड़ पर बल प्रयोग की कोशिश की। पुलिस की कोशिश से भीड़ ऊग्र हो गई। लिहाजा पुलिस और पब्लिक के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान पुलिस की ओर से भीड़ पर काबू पाने के लिए फायरिंग की गई। पुलिस फायरिंग में एक शख्स की मौत हो गई जबकि 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
एसपी लिपि सिंह ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस घटना में सुरक्षा बल के करीबल 20 जवान घायल हो गए, एक एसएचओ स्तर के अधिकारी का सिर फट गया। डीएम राजेश मीणा ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है उन्होंने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।