Monday, April 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. नेताजी बोलते रहे और मंच पर बैठे-बैठे सो गए 2 विधायक, वायरल हो रहा वीडियो

नेताजी बोलते रहे और मंच पर बैठे-बैठे सो गए 2 विधायक, वायरल हो रहा वीडियो

वीडियो में देखा जा सकता है कि नेताजी मंच से भाषण दे रहे हैं और उसी मंच पर बैठे दो-दो विधायक सो रहे हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसा नजारा इससे पहले भी कई बार देखा है।

Edited By: Shakti Singh
Published : Feb 09, 2025 14:07 IST, Updated : Feb 09, 2025 14:09 IST
MLA Sleeping
Image Source : INDIA TV मंच पर सोते हुए नेताजी

बिहार सरकार ने किसानों पूर्वी चंपारण जिले की हरसिद्धि विधानसभा सीट से विधायक कृष्णनंदन पासवान को गन्ना मंत्री बनाया है। किसानों के उत्थान की जिम्मेवारी उनके ऊपर है, लेकिन खेती-किसानी में मंत्री जी के करीबी लोगों की रुचि नहीं है। किसानों के कुम्भ मेला आयोजन में जब मंत्री जी का भाषण चल रहा था और भाजपा के दो-दो विधायक सो गए। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री और मोतिहारी के सांसद राधामोहन सिंह और बिहार सरकार के श्रम मंत्री और गन्ना मंत्री की मौजूदगी में मोतीहारी के दो-दो कद्दावर नेताओं को नींद आ गई। सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में भाजपा के पूर्व मंत्री प्रमोद कुमार और गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी भरे मंच में ही सो गए।

पिपराकोठी में हुई घटना

घटना पिपराकोठी की है, जहां किसानों का महाकुंभ लगा हुआ था। मंच पर भाजपा के कद्दावर राष्ट्रीय नेता और पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह मौजूद थे। बिहार सरकार के श्रम मंत्री का भाषण चल रहा था। उसी मंच पर बैठे भाजपा के पूर्व मंत्री और मोतिहारी के विधायक प्रमोद कुमार सो रहे थे। गोविंदगंज के भाजपा विधायक सुनील मणि तिवारी भी पूरी तरह से नींद के आगोश में थे। दोनों नेता मंच पर बैठकर खर्राटे लेते नजर आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी होंगे शामिल

मंच पर सो रहे नेताओं को न तो सामने बैठी जनता का भय है और न ही मंत्री या केंद्रीय नेताओं की कोई परवाह है। ऐसा नाजारा लोगों ने एक बार नहीं बल्कि कई बार देखा है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति सहित सैकड़ों लोगों की भारी भीड़ लगी थी और इसी कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी भी आ रहे हैं।

(मोतीहारी से अरविंद कुमार की रिपोर्ट)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement