पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 104 और मरीजों की मौत हो जाने के बाद मृतक संख्या बुधवार को 4143 हो गई। वहीं 6059 नए संक्रमितों की पुष्टि होने के बाद कोविड-19 के कुल मामले 670174 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान पटना एवं रोहतास में ग्यारह-ग्यारह, बेगूसराय एवं सिवान में नौ-नौ, पश्चिम चंपारण में आठ, अरवल, सारण एवं वैशाली में पांच-पांच, अररिया, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर एवं समस्तीपुर में चार-चार, दरभंगा में तीन, जहानाबाद, नालंदा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी एवं सुपौल में दो-दो तथा बांका, भागलपुर, बक्सर, गोपालगंज, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, नवादा एवं सहरसा में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
बिहार में मंगलवार अपराह्न चार बजे से बुधवार अपराह्न चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 6059 नए मामले प्रकाश में आए हैं। प्रदेश की राजधानी पटना में सबसे अधिक 1244 मरीज मिले हैं। विभाग के अनुसार, अररिया में 198, अरवल में 53, औरंगाबाद में 227, बेगूसराय में 335, भागलपुर में 261, दरभंगा में 95 मरीज मिले हैं।
वहीं पूर्वी चंपारण में 142, गया में 259, गोपालगंज में 194, जमुई में 70, कटिहार में 106, किशनगंज में 134, मधेपुरा में 132, मधुबनी में 247, मुंगेर में 117, मुजफ्फरपुर में 178, नालंदा में 212, नवादा में 69, पूर्णिया में 163, सहरसा में 120, समस्तीपुर में 175, सारण में 177, सीतामढ़ी में 107, सिवान में 94, सुपौल में 278, वैशाली में 119 तथा पश्चिम चंपारण में 128 मामलों की पुष्टि हुई है।
बिहार में अबतक 595377 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में ही 12043 मरीज संक्रमण से उबरे हैं। बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 140102 नमूनों की जांच की गयी है। बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 58610 है। बिहार में बुधवार को 45864 लोगों ने कोविड-19 का टीका लगवाया, जिनमें 18 से 44 वर्ष और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हैं। प्रदेश में अबतक 9388846 लोग टीका लगवा चुके हैं।
ये भी पढ़ें
- फिर बढ़ सकती है भारत-चीन के बीच तकरार, ड्रैगन उठाने जा रहा यह कदम
- बंगाल के मुस्लिम बहुल क्षेत्र में BJP को बड़ी सफलता, विधानसभा चुनाव से पहले जीता 'मालदा'
- पुरुष ने नहीं हवा ने किया गर्भवती, 1 घंटे में बेटी को दिया जन्म, महिला का अजीबोगरीब दावा
- Work From Home के साइड इफेक्ट्स, Live मीटिंग में पत्नी करने लगी पति को Kiss, मच गया बवाल