जमुई: बिहार के जमुई में मनचले युवकों ने एक प्रेमी जोड़े की बर्बरतापूर्वक पिटाई कर दी। प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो टाउन थाना क्षेत्र के दौलतपुर इलाका के पहाड़ी का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक युवक और युवती बैठकर बात कर रहे हैं। इस दौरान कुछ युवक वहां पहुंचते हैं और गाली देते हुए मारपीट करना शुरू कर देते हैं।
युवकों ने ईंट से भी प्रेमी जोड़े को मारा
जानकारी के अनुसार, मनचले युवकों ने युवक की ईंट से मारकर भी पिटाई की। इस दौरान प्रेमी जोड़े चीख और चिल्ला रहे हैं। खुद छोड़ने के लिए गुहार लगा रहे हैं। दोनों हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं लेकिन किसी युवक को दया नहीं आई और काफी देर तक पिटाई करते रहे। प्रेमी जोड़े की गलती इतना ही थी कि वे दोनों पहाड़ी पर बैठक आपस में बातें कर रहे थे।
इस इलाके के रहने वाले हैं प्रेमी जोड़े
यह घटना करीब एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है। बताया जाता है कि प्रेमिका उझंडी इलाके की रहने वाली तो प्रेमी युवक बोधवन तालाब इलाके का रहने वाला है। दोनों बालिग हैं। दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं और मिलने के लिए सुनसान जगह पर दोनों पहुंचे थे तभी इसकी भनक स्थानीय युवकों को लग गई। उसके बाद मनचले युवकों ने प्रेमी जोड़े की जमकर पिटाई कर दी।
युवकों ने पिटाई के बाद करा दी शादी
हालांकि ऐसी बातें सामने आ रही हैं कि फिर बाद में दोनों की शादी भी करा दी गई है, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। सबसे बड़ी बात तो यह है कि घटना एक सप्ताह पहले की है और वीडियो वायरल होने के बाद भी इसकी भनक तक पुलिस को नहीं लगी। फिलहाल पीड़ित की तरफ से पुलिस में शिकायत नहीं दी गई है।
रिपोर्ट- मो. अंजुम आलम