पटना: बिहार से बाहर के राज्यों में काम कर रहे प्रवासी कामगारों की प्रदेश में वापसी को लेकर प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है। दानापुर में रेलवे हाईस्कूल को स्क्रीनिंग सेंटर बनाया गया है वहीं दानापुर स्टेशन पर 150 बसों की तैनाती होगी। वहीं बस की 60 फीसदी सीटों पर ही लोगों को बिठाने के आदेश दिये गए हैं। वहीं प्रवासी कामगारों के आगमन को लेकर पटना जिले में 99 क्वॉरन्टीन सेंटर बनाये गए हैं जबकि पटना शहर के अंदर सात क्वॉरन्टीन सेंटर बनाए गए हैं। दूसरे जिलों के मजदूरो को उनके जिला मुख्यालय तक ले जाया जायेगा जबकि पटना के मजदूरों को उनके प्रखंड तक छोड़ा जाएगा।
पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित बिहार के तीसरे मरीज की शुक्रवार को मृत्य हो गयी बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया निवासी 54 वर्षीय मरीज को 27 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । मुंबई से 20 अप्रैल को लौटा उक्त व्यक्ति टर्मिनल ऑरोफरीन्जियल मैलिग्नेंसी (मुंह और गले के कैंसर) से बुरी तरह ग्रसित था और उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई है। गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित कतर से लौटे मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की 17 अप्रैल को मौत हो गयी थी । बिहार में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 41 नये मामले के प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 466 हो गये हैं ।
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 41 नये मामले शुक्रवार को प्रकाश में आए हैं उनमें मधुबनी में 13, बक्सर में 11, रोहतास में सात, कैमूर में छह, कटिहार में दो तथा नालंदा एवं भोजपुर में एक-एक मामले शामिल हैं । मधुबनी में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 13 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें 11 पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं । बक्सर में कोरोना वायरस संक्रमण के जो 11 मामले प्रकाश में आए हैं उनमें छह पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं । रोहतास में कोरोना वायरस संक्रमण के जो सात मामले प्रकाश में आए हैं उनमें चार पुरुष और तीन महिलाएं हैं । (इनपुट-भाषा)