Wednesday, January 14, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: 2 दिनों में श्रमिक ट्रेनों में 5 की मौत

बिहार: 2 दिनों में श्रमिक ट्रेनों में 5 की मौत

गुजरात से आ रहे दरभंगा के लाल बाबू कामती की मौत मंगलवार को भागलपुर में हुई। मंगलवार को ही मुंबई से बेगूसराय आ रहे काजी अनवर की बरौनी में मौत हो गई। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 26, 2020 08:08 pm IST, Updated : May 26, 2020 08:08 pm IST
Special Train- India TV Hindi
Image Source : AP Representational Image

पटना. दूसरे राज्य में फंसे प्रवासियों को अपने गृह जनपद भेजने के लिए भारतीय रेल ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को संचालन किया हुआ है। बीते दो दिनों में बिहार पहुंची श्रमिक ट्रेनों में 5 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लंबे सफर के दौरान भीषण गर्मी और भूख प्यास इसकी प्रमुख वजह है। मंगलवार को भागलपुर और बरौनी से मौत की खबरें आईं। सोमवार को मुजफ्फरपुर में दो लोगों की मौत हुई थी।

दरअसल गुजरात से आ रहे दरभंगा के लाल बाबू कामती की मौत मंगलवार को भागलपुर में हुई। मंगलवार को ही मुंबई से बेगूसराय आ रहे काजी अनवर की बरौनी में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह ट्रेन 4 दिन में बिहार पहुंची। इस ट्रेन में सफर करने वाले लोगों ने बताया कि यात्रा के दौरान उन्हें खाना पीने की दिक्कत हुई।

कल मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक महिला और ढाई साल के बच्चे की मौत हुई थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेन के जरिए लुधियाना से अररिया आने के दौरान ट्रेन में एक महिला की मौत हुई। महिला अपनी बेटी से मिलने लुधियाना गयी हुई थी। ट्रेन में ही उसकी सांस फूलने लगी, चक्कर आया और उसकी मौत हो गयी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement